बाजार

INR vs USD: शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट, 15 पैसे टूटा

Published by
भाषा
Last Updated- January 19, 2023 | 11:18 AM IST

घरेलू शेयर बाजारों में नरमी के रुख और विदेशी कोषों की निकासी के बीच गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे गिरकर 81.45 के स्तर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 81.45 पर खुला, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 15 पैसे की गिरावट को दर्शाता है।

रुपया बुधवार को पिछले सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.30 पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 फीसदी गिरकर 102.26 पर आ गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 1.18 फीसदी गिरकर 83.98 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 319.23 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

First Published : January 19, 2023 | 11:12 AM IST