दवा कंपनियों Innova Captab Limited और Blue Jet Healthcare को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की हरी झंडी मिल गई है।
बाजार नियामक ने मंगलवार को बताया कि दोनों कंपनियों ने पिछले साल जून और सितंबर के बीच उसके पास IPO दस्तावेज जमा कराये थे। कंपनियों को 9-11 जनवरी के दौरान सेबी का ‘निष्कर्ष’ मिला है। किसी भी कंपनी को IPO लाने के लिए सेबी का ‘निष्कर्ष’ जरूरी होता है।
दस्तावेजों के अनुसार, इनोवा कैपटैब IPO में 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा इसके प्रवर्तक और अन्य शेयरधारक 96 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) लायेंगे।
OFS के तहत, मनोज कुमार लोहारीवाला, विनय कुमार लोहारीवाला और ज्ञान प्रकाश अग्रवाल प्रत्येक 32-32 लाख शेयर बेचेंगे। वहीं ब्लू जेट हेल्थकेयर का IPO पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है।
इसके प्रवर्तक- अक्षय बंसारीलाल अरोड़ा और शिवेन अक्षय अरोड़ा ओएफएस के तहत 2,16,83,178 शेयरों की बिक्री करेंगे। दोनों कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर सूचीबद्ध होंगे।