बाजार

इस हफ्ते कैसा रहेगा स्टॉक मार्केट का हाल? एक्सपर्ट ने बताया कौन से फैक्टर तय करेंगे बाजार की चाल

निवेशक इस हफ्ते अमेरिकी फेड संकेत, 27 अगस्त टैरिफ फैसले और भारतीय GDP, IIP आंकड़ों पर नजर रखकर शेयर बाजार की चाल को दिशा देंगे।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 24, 2025 | 4:20 PM IST

Indian Stock Market Outlook: भारतीय शेयर बाजार में इस हफ्ते तेजी की उम्मीद जताई जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती के संकेत और वैश्विक बाजारों में पॉजिटिव रुझान से निवेशकों का उत्साह बढ़ सकता है। हालांकि, अमेरिका द्वारा भारतीय सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की 27 अगस्त की समय सीमा और कुछ अहम आर्थिक आंकड़ों की घोषणा भी बाजार की दिशा तय करेगी। इस हफ्ते गणेश चतुर्थी के कारण बुधवार को शेयर बाजार बंद रहेगा।

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 709.19 अंक यानी 0.87 फीसदी उछला, वहीं निफ्टी 238.8 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वैश्विक और घरेलू फैक्टर इस हफ्ते बाजार को दिशा देंगे। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने जैक्सन होल सम्मेलन में अपने भाषण में सितंबर में ब्याज दरों में कटौती के संकेत दिए। इसके बाद शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.89 फीसदी, नैस्डैक कम्पोजिट 1.88 फीसदी और S&P 500 1.52 फीसदी ऊपर बंद हुआ।

Also Read: भारत से 1.8 अरब डॉलर की निकासी, विदेशी निवेशक चीन-हॉन्गकॉन्ग की ओर शिफ्ट; ट्रंप टैरिफ का बड़ा असर

टैरिफ और आर्थिक आंकड़ों पर नजर

अमेरिका ने भारत के रूसी कच्चे तेल की खरीद के चलते भारतीय सामानों पर टैरिफ को दोगुना कर 50 फीसदी कर दिया है, जिसमें 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क शामिल है। 27 अगस्त को इस टैरिफ पर अंतिम फैसले की समय सीमा है, लेकिन अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा कि इस अनिश्चितता के कारण फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) सतर्क रह सकते हैं। इसके अलावा भारत, अमेरिका और चीन से आने वाले आर्थिक आंकड़े भी निवेशकों के लिए अहम होंगे।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड सिद्धार्थ खेमका ने बताया कि GST 2.0 सुधारों और मजबूत घरेलू आर्थिक स्थिति से भारतीय बाजार को सहारा मिलेगा। वहीं, रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि इस हफ्ते औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और GDP के आंकड़े बाजार की गति को और प्रभावित करेंगे। वैश्विक रुझानों, खासकर अमेरिकी बाजारों और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी, का असर भी भारतीय शेयर बाजार पर पड़ेगा।

निवेशकों की नजर अब घरेलू और वैश्विक दोनों घटनाक्रमों पर टिकी है, जो इस छुट्टी वाले हफ्ते में बाजार की चाल तय करेंगे।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published : August 24, 2025 | 4:12 PM IST