बाजार

₹950 तक जाएगा भाव! दमदार आउटलुक के बीच TATA Stock पर ब्रोकरेज बुलिश

टाटा समूह की IHCL ने ANK और प्राइड होटलों में हिस्सेदारी खरीदकर 135 होटल अपने Ginger ब्रांड में जोड़े, शेयर में बढ़त।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 13, 2025 | 3:00 PM IST

टाटा समूह की होटल कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL) के शेयर आज बीएसई पर 3% बढ़कर ₹770.75 तक पहुंच गए। यह बढ़त कंपनी के मज़बूत बिज़नेस आउटलुक और हाल ही में किए गए नए सौदों की वजह से आई।

पिछले तीन कारोबारी दिनों में IHCL के शेयर करीब 5% चढ़े हैं। इसका कारण है कंपनी का एक बड़ा रणनीतिक साझेदारी (Strategic Partnership) करना, जिसमें उसने ANK Hotels Pvt Ltd और Pride Hospitality Pvt Ltd में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी खरीदने के लिए समझौते किए हैं। साथ ही, कंपनी ने Brij Hospitality Pvt Ltd के साथ डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट भी किया है।

हालांकि, 2025 के इस कैलेंडर वर्ष में अब तक IHCL का शेयर बाज़ार से कम प्रदर्शन कर रहा है। इस दौरान इसमें 12% की गिरावट आई है, जबकि बीएसई सेंसेक्स 2.6% बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: ONGC Q1 results: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर, मुनाफा 10% घटकर ₹8,024 करोड़

150 से ज्यादा होटल जुड़ेंगे

IHCL ने हाल ही में बताया कि उसने ANK Hotels और Pride Hotels में 51% हिस्सेदारी ₹204 करोड़ में खरीदी है। इस सौदे से कंपनी के पोर्टफोलियो में 135 होटल और 6,800 कमरे जुड़ जाएंगे। इनमें से 125 होटल मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट के तहत चलेंगे, जबकि 10 होटल लीज़ पर होंगे। सौदा पूरा होने के बाद ये सभी होटल कंपनी के Ginger ब्रांड के तहत रीब्रांड किए जाएंगे।

इस अधिग्रहण से IHCL के मिड-स्केल सेगमेंट में होटल की संख्या 105 से बढ़कर 240 से ज्यादा हो जाएगी। कंपनी को उम्मीद है कि इससे लागत में बचत और संचालन में तालमेल बढ़ेगा, क्योंकि ‘Ginger’ और ‘Clarks’ ब्रांड के बीच 30% मार्केट ओवरलैप है, यानी कई जगहों पर दोनों ब्रांड के होटल एक ही लोकेशन पर हैं। वहीं, 70% होटल नए इलाकों में हैं, जिससे Ginger ब्रांड को नए बाजारों में विस्तार मिलेगा।

मैनेजमेंट का लक्ष्य है कि मध्यम अवधि में Ginger ब्रांड के 500 से ज्यादा होटल हों और लंबी अवधि में यह संख्या 1,000 तक पहुंचे।

कमाई और प्रदर्शन का अनुमान

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक, अधिग्रहित कंपनियां FY30 में ₹100 करोड़ की आय और ₹60 करोड़ का EBITDA (जिसमें ₹20 करोड़ फीस शामिल है) जोड़ सकती हैं। कंपनी को उम्मीद है कि FY26 की दूसरी तिमाही में भी मजबूत प्रदर्शन होगा, भले ही पिछले साल की दूसरी तिमाही का आधार ऊंचा था, क्योंकि तब पांच शुभ विवाह तिथियां थीं।

कंपनी ने FY26 में डबल-डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान बनाए रखा है, जिसकी वजह है सभी सेगमेंट में मजबूत मांग, MICE (मीटिंग, इंसेंटिव, कॉन्फ्रेंस, एग्ज़ीबिशन) बिजनेस का बढ़ना, उच्च स्तरीय कूटनीतिक दौरों और होटल खोलने की तेज़ गति।

होटल इंडस्ट्री में कमरों की मांग 6-7% की दर से बढ़ने की उम्मीद है, जबकि सप्लाई सिर्फ 3-4% बढ़ेगी। इससे IHCL जैसी बड़ी कंपनियों की कमाई तेज़ी से बढ़ सकती है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने स्टॉक पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और ₹950 का टारगेट प्राइस तय किया है।

वहीं, मिराए एसेट-शेयरखान का कहना है कि घरेलू मांग, विदेशी पर्यटकों की वापसी और कॉर्पोरेट यात्रा में तेजी, होटल किराए और राजस्व दोनों को बढ़ाएगी। FY25-27 के बीच कंपनी की आय में 14% और मुनाफे में 22% सालाना औसत वृद्धि का अनुमान है।

First Published : August 13, 2025 | 3:00 PM IST