बाजार

IGL Bonus Share: हर 1 शेयर पर मिलेगा 1 बोनस शेयर, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

IGL Bonus share: कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2025 (शुक्रवार) तय की गई है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- January 21, 2025 | 3:14 PM IST

IGL Bonus share: गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने निवेशकों को मंगलवार को बड़ी गुड़ न्यूज दी है। कंपनी ने बोनस शेयर जारी करने के लिए रिकॉर्ड डेट और आवंटन की तारीख की घोषणा कर दी है।

कंपनी द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2025 (शुक्रवार) तय की गई है। यह तिथि उन शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए है, जिन्हें 1:1 के रेश्यों में बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। इसका मतलब है कि कंपनी हर एक 1 शेयर पर निवेशकों को 1 बोनस शेयर देगी। बोनस शेयरों का अलॉटमेंट 3 फरवरी 2025 (सोमवार) को किया जाएगा। यह आवंटन कंपनी के शेयर पर लागू होगा।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड: एक साल का प्रदर्शन

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयरों ने पिछले एक साल में कमजोर प्रदर्शन किया है। कंपनी के शेयरों में 46.45 रुपये या 10.47% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इसी अवधि में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 6.85% की बढ़त हुई। दूसरी ओर, सेक्टर के अन्य इंडेक्स में सकारात्मक रुझान देखा गया। BSE एनर्जी में 1.76% और BSE ऑयल एंड गैस में 4.07% का इजाफा दर्ज किया गया। यह आंकड़े दिखाते हैं कि IGL का प्रदर्शन बाजार और सेक्टर के अन्य इंडेक्स की तुलना में कमजोर रहा है।

यह भी पढ़ें: Bonus Share: बोनस शेयर पर झूमा ये टेक्सटाइल्स स्टॉक! लगातार दूसरे सेशन अपर सर्किट, 6 महीने में 250% का तगड़ा उछाल; रखें नजर

IGL के शेयरों में गिरावट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के शेयरों में आज गिरावट दर्ज की गई। दोपहर 2:45 बजे करीब, कंपनी के शेयर 6.20 रुपये यानी 1.54% की गिरावट के साथ 396.20 रुपये पर कारोबार करते दिखे। यह गिरावट बाजार की मौजूदा परिस्थितियों और निवेशकों की कमजोर धारणा को दर्शाती है।
बीएसई वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों ने 2 सितंबर 2024 को 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹570.60 पर छुआ था, जबकि 21 नवंबर 2024 को 52 सप्ताह का निचला स्तर ₹306.50 रहा।

यह भी पढ़ें: नतीजों के बाद 14% तक लुढ़का ये Midcap Stock, ब्रोकरेज दे रहे BUY की सलाह; किन ट्रिगर्स पर दिखेगा एक्शन; जान लें टारगेट

IGL के Q3 रिजल्ट्स पर अपडेट

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सोमवार, 20 जनवरी को जानकारी दी कि कंपनी की बोर्ड मीटिंग 27 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। इस मीटिंग में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) के वित्तीय नतीजों पर चर्चा की जाएगी।

कंपनी ने बीएसई को दी गई जानकारी में कहा, “यह सूचित किया जाता है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 27 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी।”

First Published : January 21, 2025 | 3:14 PM IST