मंगलवार को बैंकिंग, रियलिटी, कैपिटल गुड्स, मेटल और पावर सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव में एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी अपने 15 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।
इस गिरावट ने डेली चार्ट के स्ट्रक्चर को तोड क़र रख दिया और निफ्टी 3900 के अपने सपोर्ट स्तर को तोड़ता हुआ 3861 के स्तर पर पहुंच गया। अब निफ्टी का सपोर्ट 3780 के स्तर पर है और उससे नीचे गया तो यह 3650 के स्तर तक जा सकता है।
ऑप्शन के बिकवाल सुबह के कारोबार में अपनी 3700-4000 पुट की शार्ट पोजीशन निपटाते दिख रहे थे। निफ्टी का जुलाई वायदा 3915 पर गिरकर खुला था। दोपहर को जब निफ्टी गिरकर 3900 के स्तर से नीचे जा पहुंचा तब 3700 और 3900 के पुट सौदों के बिकवाल नहीं दिख रहे थे और कॉल के बिकवाल 4100-4400 के स्ट्राइक प्राइस पर बिकवाली करते दिखे।
इससे साफ है कि पुट ऑप्शन के कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी ही कारोबार 3700 के नीचे होगा। लिहाजा उन्होंने अपनी शार्ट पोजीशन निपटानी शुरू कर दीं। कॉल के बिकवालों को उम्मीद है कि निफ्टी को 4100 से ऊपर खासा रेसिस्टेंस देखने को मिलेगा और इसीलिए वे 4100 से ऊपर खुलकर कॉल ऑप्शंस की बिकवाली कर रहे थे। निफ्टी जुलाई वायदा से इस बात के भी कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि यह सोमवार के 12 अंकों के मुकाबले 57 अंकों के डिस्काउंट पर चल रहा है।
शेयरों के वायदा की बात करें तो रैनबैक्सी लैब में ताजा शार्ट पोजीशन बनी है। इसका जुलाई भाव 14.54 फीसदी गिरा और ओपन इंटरेस्ट भी 26.1 लाख शेयरों से बढ ग़या। बैंकिंग शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक में शार्ट पोजीशन बनी हैं जबकि इनके भाव 8-9 फीसदी तक गिर गए और ओपन इंटरेस्ट करीब दस फीसदी बढ़ गया।