facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

निफ्टी में 3780 का सपोर्ट टूटा तो 3650 तक गिरेगा

Last Updated- December 07, 2022 | 11:05 AM IST

मंगलवार को बैंकिंग, रियलिटी, कैपिटल गुड्स, मेटल और पावर सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली के दबाव में एस ऐंड पी सीएनएक्स निफ्टी अपने 15 महीनों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया।


इस गिरावट ने डेली चार्ट के स्ट्रक्चर को तोड क़र रख दिया और निफ्टी 3900 के अपने सपोर्ट स्तर को तोड़ता हुआ 3861 के स्तर पर पहुंच गया। अब निफ्टी का सपोर्ट 3780 के स्तर पर है और उससे नीचे गया तो यह 3650 के स्तर तक जा सकता है।

ऑप्शन के बिकवाल सुबह के कारोबार में अपनी 3700-4000 पुट की शार्ट पोजीशन निपटाते दिख रहे थे। निफ्टी का जुलाई वायदा 3915 पर गिरकर खुला था। दोपहर को जब निफ्टी गिरकर 3900 के स्तर से नीचे जा पहुंचा तब 3700 और 3900 के पुट सौदों के बिकवाल नहीं दिख रहे थे और कॉल के बिकवाल 4100-4400 के स्ट्राइक प्राइस पर बिकवाली करते दिखे।

इससे साफ है कि पुट ऑप्शन के कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी ही कारोबार 3700 के नीचे होगा। लिहाजा उन्होंने अपनी शार्ट पोजीशन निपटानी शुरू कर दीं। कॉल के बिकवालों को उम्मीद है कि निफ्टी को 4100 से ऊपर खासा रेसिस्टेंस देखने को मिलेगा और इसीलिए वे 4100 से ऊपर खुलकर कॉल ऑप्शंस की बिकवाली कर रहे थे। निफ्टी जुलाई वायदा से इस बात के भी कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं, क्योंकि यह सोमवार के 12 अंकों के मुकाबले 57 अंकों के डिस्काउंट पर चल  रहा है।

शेयरों के वायदा की बात करें तो रैनबैक्सी लैब में ताजा शार्ट पोजीशन बनी है। इसका जुलाई भाव 14.54 फीसदी गिरा और ओपन इंटरेस्ट भी 26.1 लाख शेयरों से बढ ग़या। बैंकिंग शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक में शार्ट पोजीशन बनी हैं जबकि इनके भाव 8-9 फीसदी तक गिर गए और ओपन इंटरेस्ट करीब दस फीसदी बढ़ गया।

First Published - July 15, 2008 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट