facebookmetapixel
शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी; सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,850 अंक के पारGroww IPO की धमाकेदार लिस्टिंग! अब करें Profit Booking या Hold?Gold में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! जानिए ब्रोकरेज ने क्यों कहा?सेबी चीफ और टॉप अफसरों को अपनी संपत्ति और कर्ज का सार्वजनिक खुलासा करना चाहिए, समिति ने दिया सुझावKotak Neo का बड़ा धमाका! सभी डिजिटल प्लान पर ₹0 ब्रोकरेज, रिटेल ट्रेडर्स की बल्ले-बल्लेभारी बारिश और चक्रवात मोंथा से कपास उत्पादन 2% घटने का अनुमान, आयात रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीदSpicejet Q2FY26 results: घाटा बढ़कर ₹635 करोड़ हुआ, एयरलाइन को FY26 की दूसरी छमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदRetail Inflation: खुदरा महंगाई अक्टूबर में घटकर कई साल के निचले स्तर 0.25% पर आई, GST कटौती का मिला फायदाGold ETFs में इनफ्लो 7% घटकर ₹7,743 करोड़ पर आया, क्या कम हो रही हैं निवेशकों की दिलचस्पी?चार्ट्स दे रहे ब्रेकआउट सिग्नल! ये 5 Midcap Stocks बना सकते हैं 22% तक का प्रॉफिट

निफ्टी 4500-4550 से बाहर आया तो 4850 मुमकिन

Last Updated- December 07, 2022 | 4:45 PM IST

बुधवार को स्पॉट निफ्टी 23 अंकों की गिरावट के साथ 4529 अंकों पर बंद हुआ है। अगस्त वायदा दो अंक ऊपर 4562 अंकों पर रहा लेकिन इसका प्रीमियम 10 अंकों से बढ़कर 33 अंकों पर पहुंच गया।


निफ्टी अगस्त वायदा कारोबार के ज्यादातर समय 15-20 अंकों के प्रीमियम पर कारोबार करता रहा लेकिन कारोबार के आखिरी दस मिनट में यह बढ़ गया क्योकि ट्रेडिंग वॉल्यूम का करीब सात फीसदी हिस्से का कारोबार 4560 के भाव पर हुआ। आखिरी दस मिनट में 4560 के भाव पर हुई बल्क खरीदारी से साफ है कि 4500-4550 के स्तर पर तगड़ा सपोर्ट बन रहा है।

निफ्टी अगस्त वायदा के ओपन इंटरेस्ट में क्लोज आउट सत्र में 8.7 लाख शेयरों की गिरावट आई है जबकि इंट्राडे में ओपन इंटरेस्ट 24.7 लाख शेयरों से बढ़ा था। इससे साफ है कि मंदड़िए अपनी शार्ट पोजीशन से कुछ चिंतित हैं और उन्होंने आखिरी समय पर अपनी पोजीशन निपटाई है।

ऑप्शन कारोबारियों को उम्मीद है कि निफ्टी को 4550 पर सपोर्ट मिलेगा और 4600 से ऊपर रेसिस्टेंस मिलेगा। 4300 और 4400 के भाव पर पुट में कवरिंग और बिकवाली देखी गई क्योंकि कारोबारियों को लग रहा है कि निफ्टी में नीचे का स्तर सीमित है। निफ्टी का पुट कॉल रेशियो 1.29 से घटकर 1.27 पर आ गया है, पुट में 4100 और 4300 पर ओपन इंटरेस्ट घटा है जबकि 4600 और 4700 पर ओपन इंटरेस्ट बढ़ा है।

4600, 4700 और 4800 के स्तर पर कॉल ऑप्शंस में सबसे ज्यादा कारोबार हुआ है और यह कुल वॉल्यूम का 45 फीसदी है। इन स्तरों पर ओपन इंटरेस्ट भी कुल का एक तिहाई है। इससे साफ है कि कारोबारियों को लग रहा है कि निफ्टी अगर 4500-4550 की रेंज से बाहर आता है तो 4850 का अपना शार्ट टर्म लक्ष्य पा सकता है।

First Published - August 13, 2008 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट