ICICI Bank का शेयर पिछले नौ ट्रेडिंग सेशंस से बेहद संकरे दायरे में फंसा हुआ है। टेक्निकल चार्ट दिखाते हैं कि स्टॉक लगातार अपने 50-डे मूविंग एवरेज (50-DMA) और 20-डे मूविंग एवरेज (20-DMA) के बीच ही घूम रहा है। इसके अलावा, कीमत कभी 200-DMA के ऊपर और कभी नीचे जा रही है, जिससे ट्रेडर्स के लिए दिशा पहचानना चुनौतीपूर्ण हो रहा है। फिलहाल 50-DMA (₹1,377) शेयर के लिए प्रमुख रुकावट का काम कर रहा है, जबकि 20-DMA (₹1,362) नजदीकी सपोर्ट दे रहा है। इनके बीच 200-DMA (₹1,373) भी मौजूद है, जिससे स्टॉक और ज्यादा रेंज-बाउंड हो गया है।
डेली चार्ट एक और कमजोर संकेत दिखा रहा है। 50-दिन वाली औसत कीमत धीरे-धीरे 200-दिन वाली औसत कीमत के करीब जा रही है। अगर 50-DMA नीचे जाकर 200-DMA को काट देता है, तो इसे ‘Death Cross’ कहा जाता है, जो आम तौर पर शेयर के गिरने का संकेत माना जाता है। मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान ICICI Bank का शेयर करीब ₹1,366 पर लगभग बिना बदले रहा। इंट्रा-डे में यह कभी ऊपर जाकर 50-DMA को छूता दिखा और कभी नीचे जाकर 20-DMA को, जिससे साबित होता है कि शेयर अभी भी एक छोटे दायरे में ही फंसा हुआ है।
Also Read: Smallcap stocks में निवेश से पहले कंपनी की असली ताकत कैसे पहचानें, जानिए हरिनी डेधिया की सलाह
टेक्निकल चार्ट दिखाते हैं कि पिछले तीन महीनों से ICICI Bank का शेयर अपनी 100-दिन की औसत (100-डे मूविंग एवरेज) कीमत के नीचे चल रहा है। आमतौर पर इसका मतलब होता है कि शेयर कमजोर बना हुआ है। अगर इसके साथ ‘Death Cross’ भी बन गया, तो आने वाले समय में शेयर और दबाव में आ सकता है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि, चार्ट यह भी बताते हैं कि शेयर के नीचे कुछ मजबूत सपोर्ट लेवल मौजूद हैं। इन सपोर्ट की वजह से शेयर नीचे जाकर वापस उछल भी सकता है।
करेंट प्राइस: ₹1,366
डाउनसाइड रिस्क: 12.1%
सपोर्ट लेवल: ₹1,340, ₹1,332, ₹1,295
रेजिस्टेंस लेवल: ₹1,377, ₹1,402
डेली चार्ट के हिसाब से ICICI Bank के शेयर को लगभग ₹1,332 पर एक मजबूत सहारा (सपोर्ट) मिल रहा है। इसी तरह, वीकली चार्ट में भी करीब ₹1,340 पर बड़ा सपोर्ट दिखाई देता है, और खास बात यह है कि मई 2023 से अब तक शेयर ने इस स्तर को किसी भी हफ्ते के अंत में नहीं तोड़ा है। इसका मतलब है कि ₹1,332 से ₹1,340 का यह जोन शेयर के लिए बहुत ही अहम है। लंबे समय वाले चार्ट पर भी शेयर को लगभग ₹1,295 पर एक और मजबूत सपोर्ट मिलता है, और शेयर नवंबर 2020 से इस स्तर के ऊपर ही बना हुआ है।
चार्ट बताते हैं कि अगर ₹1,332–₹1,340 वाला सपोर्ट जोन टूट गया, तो ICICI Bank का शेयर तेजी से नीचे जा सकता है। ऐसी स्थिति में यह पहले करीब ₹1,260 पर रुकने की कोशिश करेगा, लेकिन अगर यह स्तर भी नहीं संभला, तो शेयर लगभग ₹1,200 तक गिर सकता है। यानी कुल मिलाकर करीब 12% तक की गिरावट संभव है।
शेयर में दोबारा मजबूती तभी आएगी जब यह अपनी 100-दिन की औसत कीमत (100-DMA), यानी ₹1,402 के ऊपर टिककर चले। जब तक शेयर इस स्तर के ऊपर नहीं जाता, चार्ट बताते हैं कि ICICI Bank पर दबाव बना रह सकता है और इसका निकट का रुझान कमजोर ही दिखाई देगा।