facebookmetapixel
Vodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूरBank Holiday: 31 दिसंबर और 1 जनवरी को जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक; चेक करें हॉलिडे लिस्टStock Market Holiday New Year 2026: निवेशकों के लिए जरूरी खबर, क्या 1 जनवरी को NSE और BSE बंद रहेंगे? जानेंNew Year Eve: Swiggy, Zomato से आज नहीं कर सकेंगे ऑर्डर? 1.5 लाख डिलीवरी वर्कर्स हड़ताल परGold silver price today: साल के अंतिम दिन मुनाफावसूली से लुढ़के सोना चांदी, चेक करें ताजा भाव2026 के लिए पोर्टफोलियो में रखें ये 3 ‘धुरंधर’ शेयर, Choice Broking ने बनाया टॉप पिकWeather Update Today: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा, जनजीवन अस्त-व्यस्त; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Hyundai Motor का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पंहुचा

सोमवार को ह्युंडै मोटर का शेयर 6.3 प्रतिशत तक चढ़कर 285,000 दक्षिण कोरियाई वोन (206.47 डॉलर) पर पहुंच गया और 3.9 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ।

Last Updated- June 17, 2024 | 11:21 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

ह्युंडै मोटर (Hyundai Motor) कंपनी का शेयर रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर पहुंच गया क्योंकि निवेशकों ने इस दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता द्वारा अपनी भारतीय इकाई को बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कराने की योजना बनाई है। इस आईपीओ से ह्युंडै मोटर को दुनिया के इस तीसरे सबसे बड़े बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सोमवार को ह्युंडै मोटर का शेयर 6.3 प्रतिशत तक चढ़कर 285,000 दक्षिण कोरियाई वोन (206.47 डॉलर) पर पहुंच गया और 3.9 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुआ। इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 58.3 लाख करोड़ वोन पर पहुंच गया। बेंचमार्क कोस्पी 0.5 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

ह्युंडै मोटर की भारतीय इकाई ने पिछले सप्ताह बंबई में सूचीबद्धता के लिए नियामकीय मंजूरी मांगी थी, जो देश का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है और इसमें दक्षिण कोरियाई मूल की पैतृक कंपनी 17.5 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेचेगी।

हना सिक्योरिटीज में विश्लेषक सोंग सुन-जेई ने कहा, ‘निवेशक भारतीय बाजार में ह्युंडै मोटर की वृद्धि पर दांव लगा रहे हैं जो कंपनी के चार सबसे बड़े राजस्व बाजारों में से एक है। उसके अन्य राजस्व कमाने वाले बाजारों में अमेरिका, दक्षिण कोरिया और पश्चिमी यूरोप शामिल हैं।’

सोंग ने कहा, ‘भारत में आईपीओ के जरिये ह्युंडै मोटर भारतीय बाजार के लिए अपनी योजनाओं को बेहतर ढंग से आगे बढ़ा सकेगी। कंपनी को अपने मौजूदा विनिर्माण स्थल को समायोजित करके देश में ईवी उत्पादन शुरू करने और अपने प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलकर ईवी बाजार में पकड़ मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।’

आईपीओ के लिए ह्युंडै द्वारा पेश मसौदे में कीमत या कंपनी के मूल्यांकन का विवरण नहीं है, लेकिन सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि ह्युंडै 30 अरब डॉलर तक के मूल्यांकन पर करीब 2.5-3 अरब डॉलर जुटाना चाहती है।

मारुति सुजूकी के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता ह्युंडै इस आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं करेगी। दक्षिण कोरियाई पैतृक इस आईपीओ में कुल 81.2 करोड़ शेयरों में से 14.2 करोड़ शेयर तक बेचेगी। सूत्रों ने कहा है कि अंतिम प्रतिशत कम भी हो सकता है।

First Published - June 17, 2024 | 10:35 PM IST

संबंधित पोस्ट