IndiGo Stock Trading: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह ने इंडिगो (IndiGo) के शेयर पर बुल स्प्रेड डेरिवेटिव रणनीति अपनाने की सलाह दी है। उनके अनुसार, इंडिगो के शेयर में हाल ही में मजबूती दिखाई दी है और यह रणनीति सीमित जोखिम के साथ अच्छा रिटर्न दे सकती है। इस रणनीति में निवेशक 25 नवंबर एक्सपायरी वाले 6000 कॉल ऑप्शन को ₹54 में खरीदते हैं और साथ ही 6200 कॉल ऑप्शन को ₹16 में बेचते हैं। कुल मिलाकर इस रणनीति की लागत ₹38 यानी लगभग ₹5,700 बैठती है।
विश्लेषक के अनुसार, यह रणनीति अधिकतम ₹24,300 का मुनाफा दे सकती है, बशर्ते कि इंडिगो का शेयर 25 नवंबर की एक्सपायरी पर ₹6,200 या उससे ऊपर बंद हो। इस रणनीति का ब्रेक-ईवन स्तर ₹6,038 बताया गया है। यानी इस कीमत के ऊपर जाते ही निवेशक मुनाफे में आ जाएगा। जोखिम और रिटर्न के लिहाज से इसका रेशियो 1:4.26 है। इस ट्रेड को लेने के लिए करीब ₹31,000 मार्जिन की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़ें: Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी डाउन, एशियाई बाजारों में गिरावट; बिहार चुनाव नतीजों पर रहेंगी नजरें
नंदीश शाह ने बताया कि IndiGo stock के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट में लॉन्ग बिल्डअप देखने को मिला है। ओपन इंटरेस्ट में लगभग 2% की बढ़ोतरी हुई है, जबकि शेयर कीमत में भी 1.9% की मजबूती दर्ज की गई। तकनीकी तौर पर भी स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक डाउनट्रेंड लाइन को तोड़ दिया, जो आगे तेजी का संकेत देता है। स्टॉक अपनी 5, 11 और 20-दिन की एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जिससे शॉर्ट-टर्म ट्रेंड मजबूत बना हुआ है। मोमेंटम इंडिकेटर्स और अन्य तकनीकी संकेतक भी मौजूदा तेजी को सपोर्ट कर रहे हैं।
शाह की सलाह है कि इस रणनीति में जब रिटर्न 20% से ऊपर चला जाए, तो मुनाफा बुक कर लेना समझदारी होगी। उनका मानना है कि मौजूदा बाजार स्थिति को देखते हुए इंडिगो में तेजी जारी रहने की संभावना है, लेकिन सुरक्षित तरीके से लाभ लेना हमेशा बेहतर होता है।
(डिस्क्लेमर: यह लेख एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल और डेरिवेटिव एनालिस्ट नंदीश शाह की सलाह पर आधारित है। निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें)