facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

तिमाही नतीजे से पहले HDFC बैंक के शेयर में 2.5 फीसदी की बढ़त

बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि यह बढ़ोतरी पिछले कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से हुई भारी बिकवाली के कारण हो सकती है।

Last Updated- April 19, 2024 | 9:29 PM IST
HDFC Bank

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक का शेयर मार्च तिमाही के नतीजे की घोषणा से पहले शुक्रवार को करीब 2.5 फीसदी चढ़ गया। बैंक का शेयर 2.64 फीसदी की उछाल के साथ 1,534 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स की बढ़त में इस शेयर ने आधे से अधिक का योगदान किया। हालांकि एचडीएफसी बैंक ने उतारचढ़ाव वाले इस हफ्ते की समाप्ति एक फीसदी नुकसान के साथ की।

मोटे तौर पर कोई ब्लू चिप शेयर अपने नतीजे से एक दिन परहले करीब तीन फीसदी नहीं चढ़ता और तब भी नहीं जब आय का परिदृश्य अनिश्चित हो। बाजार पर नजर रखने वालों ने कहा कि यह बढ़ोतरी पिछले कारोबारी सत्रों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की तरफ से हुई भारी बिकवाली के कारण हो सकती है।

अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के बीच एफपीआई ने पिछले चार कारोबारी सत्रों 12 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच भारीतय बाजार से करीब 19,000 करोड़ रुपये निकाले हैं। एक विश्लेषक ने कहा, इस बिकवाली का एक बड़ा हिस्सा एचडीएफसी बैंक हो सकता है। इसके परिणामस्वरूप एफपीआई के लिए निवेश की गुंजाइश अब एमएससीआई की सीमा के पार चली गई होगी।

मार्च 2024 के आखिर में एचडीएफसी बैंक में एफपीआई के लिए निवेश की गुंजाइश बढ़कर 24.95 फीसदी हो गई थी। हालांकि एमएससीआई की तरफ से अपने वैश्विक सूचकांकों में उसके भारांक में इजाफे के लिहाज से जरूरी स्तर से यह सिर्फ 5 आधार अंक कम रह गया। विदेशी निवेश अब 55.54 फीसदी है जबकि जरूरत 55.5 फीसदी की है।

अभी सूचकांक प्रदाता ने समायोजन वाले कारक लागू किए हैं क्योंकि विदेशी निवेश की गुंजाइश 25 फीसदी से कम है। समायोजन वाले कारक को हटाने से एचडीएफसी बैंक में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश आएगा।

हालांकि एचडीएफसी बैंक में एफपीआई की शेयरधारिता तभी स्पष्ट होगी जब लेनदार जून 2024 की तिमाही की शेयरधारिता का ऐलान करेगा। तात्कालिक लिहाज से हालांकि बाजार मार्च तिमाही के आंकड़ों पर प्र​तिक्रिया जताएगा, जो शनिवार को घोषित होने वाला है।

बाजार एचडीएफसी के राजस्व में एक अंक में बढ़ोतरी और शुद्ध ब्याज मार्जिन 3.4 फीसदी पर स्थिर रहने की संभावना जता रहा है क्योंकि लेनदार जमा हासिल करने पर ध्यान दे रहा है, न कि आक्रामक तरीके से कर्ज वृद्धि पर।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय और शुद्ध लाभ स्थिर रहने का अनुमान है, लेकिन एकमुश्त ट्रेजरी लाभ और एजुकेशन लोन बिजनेस एचडीएफसी क्रेडिला की हिस्सेदारी बिक्री से उसके परिचालन लाभ को मजबूती मिल सकती है।

इस साल अब तक के आधार पर एचडीएफसी बैंक का शेयर 10 फीसदी नीचे है, जो निफ्टी के मुकाबले कमजोर है, जिसमें 2 फीसदी का इजाफा हुआ है।

First Published - April 19, 2024 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट