facebookmetapixel
Veg Oil Import: वनस्पति तेल आयात की सुस्त शुरुआत, पहले महीने 28 फीसदी की आई कमी₹3 लाख प्रति किलो जाएगी चांदी? तेजी के पीछे की असली वजह और जोखिम5 साल में भारत-जॉर्डन व्यापार 5 अरब डॉलर तक पहुंचाने का प्रस्ताव, PM मोदी ने दिया बड़ा संदेशभारत में भी शुरू होगा 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी वाला प्लान? सरकार ने बताई इसको लेकर पूरी योजनाअनिल अग्रवाल की वेदांता का होगा डीमर्जर: कंपनी को NCLT से मिली पांच इकाइयों में बंटवारे की मंजूरीबैंकर्स का दावा: डॉलर मुकाबले रुपये की लगातार गिरती कीमत के चलते RBI ले सकता है बड़ा फैसलाEternal के शेयर में 7 महीने की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों में क्यों मची घबराहट?8th Pay Commission: रिटायर्ड कर्मचारियों को DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने बताई सच्चाईहिंदी नाम वाले बिलों पर चिदंबरम क्यों भड़के? जानिए पूरा विवादMotilal Oswal केबल्स और वायर सेक्टर पर बुलिश, 2 स्टॉक्स पर BUY की सलाह; कहा- एक्सपोर्ट ग्रोथ से मिलेगा फायदा

एचडीएफसी बैंक को एमएससीआई में शामिल होने की उम्मीद

Last Updated- December 11, 2022 | 7:57 PM IST

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंंक को उम्मीद है कि मूल कंपनी एचडीएफसी के साथ प्रस्तावित विलय वैश्विक सूचकांकों मसलन एमएससीआई व एफटीएसई में बैंक को शामिल करने का मार्ग प्रशस्त करेगा। बाजार कीमत के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक और दुनिया का सातवां सबसे बड़ा बैंक अभी किसी अहम वैश्विक सूचकांकों का हिस्सा नहीं है क्योंकि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए इसमें निवेश की सीमित गुंजाइश है।
निवेशकों के साथ बातचीत में बैंक ने एमएससीआई व एफटीएसई सूचकांकों में शामिल होने की अपनी संभावना का जिक्र किया। बैंंक ने कहा, सूचकांक प्रदाता संभावित तौर पर फ्री फ्लोट पर्सेंटेज व फ्री फ्लोट वैल्यू पर विचार कर सकते हैं। इसका अनिवार्य तौर पर मतलब यह है कि विलय के बाद वाली इकाई में एफपीआई के लिए एफपीआई निवेश की गुंजाइश प्रतिशत के लिहाज से एमएससीआई व एफटीएसई की सीमा कम होगी तब भी कुल आधार के तहत यह शेयर सूचकांकों में शामिल होने के लिहाज से बड़ा होगा।
वैश्विक सूचकांक प्रदाताओं ने सऊदी अरामको को अपने सूचकांकों में शामिल किया है जबकि तेल दिग्गज का फ्री फ्लोट महज 0.5 फीसदी है। इसकी वजह यह है कि इस शेयर का बड़ा बाजार पूंजीकरण है।
एचडीएफसी बैंंक के प्रेजेंटेशन में कहा गया है कि सूचकांक पप्रदाता एमएससीआई व एफटीएसई अभी इसकी समीक्षा कर रहे हैं कि क्या संयुक्त इकाई को सूचकांकों में शामिल किया जा सकता है। विलय हालांकि 18 महीने मेंं पूरा होगा, लेकिन सूचकांक प्रदाता इस संबंध में संदेश जारी कर सकते हैं ताकि निवेशकों को पता चले कि क्या होने की संभावना है।

First Published - April 12, 2022 | 11:11 PM IST

संबंधित पोस्ट