दुनिया भर में वित्तीय क्षेत्र में मचे घमासान के बीच अब ब्रिटेन के बैंक लॉयड टीएसबी ने 12.2 अरब पौंड में एचबीओएस को खरीदने के लिए की गई डील की पुष्टि कर दी है। यह डील या सौदा के करीब 40,000 कर्मचारियों अपनी नौकरी खो सकते हैं।
खुद लॉयड टीएसबी के मुख्य कार्यकारी एरिक डेनियल ने स्वीकारा है कि उन्हें सौदे के बाद नौकरियों में कटौती करने पर विवश होना पड़ सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
इस नए साझा ग्रुप के मुखिया डेनियल ने कॉस्ट कटिंग और शाखाओं की संख्या कम करने के साफ संकेत दिए हैं। एक आकलन के अनुसार इन कटौतियों के बाद साझा बैंक 2011 तक सालाना लागत को 1 अरब पौंड कम करने में सक्षम होंगे।
सशंकित लॉयड के निवेशक
ताजा सौदे के बाद एचबीओएस का शेयर एफटीएसई 100 में 21 फीसदी चढ़कर 178 पेंस हो गया है। लेकिन लॉयड के निवेशकों को यह सौदा ज्यादा रास नहीं आया है। इसके चलते बैंक का शेयर 11.7 फीसदी गिरकर 247 पेंस हो गया है।
इतना ही नहीं उसका कोर टियर 1 कैपिटल रेशियो 5.9 फीसदी गिर गया। डेनियल ने इसके लिए 6 से 7 का लक्ष्य निर्धारित किया है। वे इस साल शेयरधारकों को लाभांश वितरित करेंगे।
अगले साल वे इस लाभांश को रीबेस करेंगे। लागत में कटौती और परिसंपत्तियों की बिक्री भी उनकी प्राथमिकताओं की सूची में सबसे ऊपर है।
विक्टर ही होंगे चेयरमैन
डेनियल ने कहा कि अभी इस नए ग्रुप का नाम तय नहीं किया गया है। हालांकि इसके मुखिया लॉयड के चेयरमैन सर विक्टर ब्लैंक बनाए गए हैं। सर विक्टर ब्रितानी प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर के मित्र हैं जिनकी इस विलय में अहम भूमिका रही है।
लेकिन एचबीओएस के युवा मुख्य कार्यकारी एंडी होर्नबाय की इस साझा ग्रुप में क्या भूमिका होगी यह अभी तय नहीं है।
काफी बिगड़ गई थी एचबीओएस की स्थिति
लीमन के दिवालिया होने के बाद एचबीओएस की स्थिति काफी खस्ता हो गई थी। सोमवार से लेकर बुधवार तक उसके शेयरों में 65 फीसदी की गिरावट आ गई थी।
नतीजतन कारोबार पर निगाह रखने वाली फाइनैंशियल सर्विस अथॉरिटी (एफएसए) को एचबीओएस के पक्ष में बयान देना पड़ा जिससे उसके शेयरों में गिरावट रुक सके।
यह है डील
सौदे के तहत लॉयड टीएसबी एचबीओएस के प्रत्येक शेयरधारक को 0.83 लॉयड के शेयर देगा। इससे एचबीओएस के वैल्यू बढ़कर 232 पेंस हो गई जो बीते कारोबारी दिवस में इसकी बाजार में क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 44 फीसदी के प्रीमियम पर है। इस समय पूरे ब्रिटेन में एचबीओएस के 72,000 और लॉयड के 70,000 कर्मचारी हैं।