बाजार

Global Surfaces IPO: 13 मार्च को खुलेगा ग्लोबल सर्फेसेस का IPO, 133-140 रु प्राइस बैंड

Published by   भाषा
- 10/03/2023 11:05 PM IST

ग्लोबल सर्फेसेस लिमिटेड ने अपने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए 133-140 रुपये प्रति शेयर की कीमत तय की है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

कंपनी प्राकृतिक पत्थरों के प्रसंस्करण और कृत्रिम पत्थर के विनिर्माण के क्षेत्र में है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि IPO 13 मार्च को खुलेगा और 15 मार्च को बंद होगा। IPO के तहत 85.20 लाख ताजा इक्विटी शेयर जारी करने के साथ ही प्रवर्तकों- मयंक शाह और श्वेता शाह द्वारा 25.5 लाख तक इक्विटी शेयर की बिक्री पेशकश (OFS) की जा रही है।

IPO से जुटाई गई धनराशि का इस्तेमाल दुबई में कंपनी की प्रस्तावित इकाई- ग्लोबल सर्फेस एफजेडई को स्थापित करने के लिए किया जाएगा।