बाजार

दिग्गज PSU Bank Stock अभी और बनाएगा मुनाफा, जोरदार रैली से 4 महीने के हाई पर भाव, एक्सपर्ट की सलाह खरीदें

बीते दो हफ्तों में एसबीआई के शेयर 762 रुपये से बढ़कर 14% की छलांग लगाते हुए 871 रुपये तक पहुंच गए हैं।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- December 05, 2024 | 4:54 PM IST

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 1% बढ़कर 871 रुपये पर पहुंच गए, जो पिछले चार महीनों का सबसे हाई स्तर है। सरकारी बैंक के शेयर लगातार तीसरे महीने बढ़त में रहे हैं, इस दौरान शेयरों में कुल 4% की तेजी आई है। बीते दो हफ्तों में एसबीआई के शेयर 762 रुपये से बढ़कर 14% की छलांग लगाते हुए 871 रुपये तक पहुंच गए हैं। यह 1 अगस्त 2024 के बाद का सबसे हाई स्तर है। इससे पहले 6 जून को इसका 52-वीक का हाई स्तर ₹912.10 दर्ज किया गया था।

एसबीआई भारत का सबसे बड़ा सरकारी बैंक हैसजिसकी बैलेंस शीट 63 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की है। बैंक का परफॉरमेंट रिटेल कारोबार और संचालन के मामले में सबसे अच्छा माना जाता है। इसके बड़े सब्सिडियरी कारोबार और बेहतर भविष्य की उम्मीदों ने इसे और मजबूत बनाया है।

पिछली कुछ तिमाहियों में एसबीआई ने अपनी आमदनी और एसेट क्वालिटी को बेहतर किया है। बैंक का कहना है कि वे ग्रोथ, मुनाफे और स्थिर रिटर्न को बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। बैलेंस शीट में 13-15% की वृद्धि और मजबूत वित्तीय स्थिति से अगले दो साल में बैंक का मुनाफा और बढ़ने की उम्मीद है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के टेक्निकल एनालिस्ट के मुताबिक, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स ने 12 हफ्तों की गिरावट को केवल 3 हफ्तों में रिकवर कर लिया जो एक बड़े बदलाव का संकेत है। इस क्षेत्र में एसबीआई मजबूत स्थिति में है। इसके शेयर 200 दिनों के ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) के ऊपर एक मजबूत बेस बनाते नजर आ रहे हैं। पिछले दो महीनों में 4 बार यह 200-दिनों के ईएमए पर सपोर्ट ले चुका है, जिससे ऊंचे स्तरों पर भी खरीदारी की मांग दिखती है।

एक्सिस सिक्योरिटीज के एनालिस्ट ने एसबीआई के लिए ₹1,040 प्रति शेयर का लक्ष्य रखा है। उनका कहना है कि वित्त वर्ष 2024-27 के दौरान एसबीआई 12% की वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ इनकम में इजाफा कर सकता है। बैंक 1-1.1% का स्थिर RoA (रिटर्न ऑन एसेट्स) बरकरार रख रहा है । इसका श्रेय मजबूत ग्रोथ, बेहतर लोन-डिपॉजिट रेश्यो (LDR), खर्चों को नियंत्रित रखने, क्रेडिट लागत स्थिर रखने और एसेट क्वालिटी सुधारने को दिया गया है।

एसबीआई भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में एक मजबूत विकल्प है। इसकी बैलेंस शीट मजबूत है और देनदारी का आधार भी अच्छा है। शेयरखान का मानना है कि बैंक की कर्ज देने की रफ्तार खुदरा, एसएमई और कॉर्पोरेट सेक्टर में संतुलित तरीके से बढ़ेगी। बैंक ने अपने कामकाज और प्रदर्शन को बेहतर किया है, और आने वाले समय में भी यह प्रदर्शन जारी रहने की उम्मीद है।

First Published : December 5, 2024 | 4:54 PM IST