तंग होते बाजार में अपनी जगह बनाने के लिए कंपनियां नए नए नुस्खे निकालती रहती हैं। म्युचुअल फंड बाजार में भी नए नए खिलाड़ी उतर रहे हैं, ऐसे में भारती एक्सा म्युचुअल फंड ने निवेशकों को लुभाने का नया तरीका निकाला है।
कंपनी ने अपने पहले इक्विटी फंड के तहत एको-प्लान की भी शुरुआत की है। यानी जो भी निवेशक फंड की ओर से आने वाले अपने सारे दस्तावेज, पत्र और स्टेटमेंट ईमेल के जरिए मंगाने का विकल्प लेगा उसे प्रबंधन खर्चों में चौथाई फीसदी की छूट मिलेगी।
पर्यावरण के लिहाज से कागज के खर्च को कम करने के साथ ही कंपनी इसे अपने ग्रीन इनीशिएटिव के रूप में प्रोत्साहित करना चाहती है। हालांकि ईमेल के जरिए स्टेटमेंट मंगाना निवेशकों के लिए कोईर् नई बात नहीं है, लेकिन इसमें जो नया है वो ये कि इसके जरिए कंपनी जो कागज का खर्च बचाएगी उसका लाभ वह निवेशकों को ही देना चाहती है।
भारती एक्सा म्युचुअल फंड के कंट्री हेड(बिजनेस डेवलपमेंट) विकास एस सचदेवा के मुताबिक वो इस मॉडल के जरिए अपने ग्राहकों की ऑनलाइन सर्विसिंग को प्रोत्साहित करना चाहती है। इस बचत का कंपाउडिंग यानी चक्रवृध्दि के लिहाज से लंबी अवधि के ग्राहकों को फायदा मिलेगा और उनके रिटर्न बढ़ेंगे।
उन्होंने बताया कि इस प्लान के विपणन के लिए वो बड़े डिस्ट्रिब्यूटरों और बैंकों से बातचीत कर रहे हैं। लेकिन फंड उद्योग के एक अन्य अधिकारी इससे सहमत नहीं, उनका कहना है, यह कुछ नहीं केवल खर्च कम करने का तरीका है।
एक स्टेटमेंट कुरियर करने में आठ रुपए का खर्च आता है, लिहाजा कंपनी अपनी स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ऐसा कर रही है, जबकि सच यह है कि भारत में ग्राहक अब भी अपने स्टेटमेंट कागज में छपा हुआ ही देखना पसंद करते हैं। आज की तारीख में आठ फीसदी से कम ग्राहक ही ईमेल का विकल्प चुनते हैं।
फिलहाल म्युचुअल फंड एक फीसदी या फिर उससे कुछ ज्यादा प्रबंधन खर्च के रूप में वसूल करते हैं और यह उनकी आय का एक हिस्सा होता है। लेकिन इस प्लान में कंपनी जहां कुरियर के अपने सारे खर्च बचा लेगी जबकि उसे प्रबंधन खर्च का एक छोटा हिस्सा ही ग्राहकों को देना होगा। प्रबंधन खर्च में कमी का असर फंड की एनएवी पर भी पड़ेगा।
अगर सामान्य ग्राहक के लिए एनएवी 10 रुपए होगी तो इस एको प्लान का विकल्प चुनने वाले ग्राहकों के लिए यह 10.025 रुपए होगी। म्युचुअल फंड ग्राहकों को खातों के स्टेटमेंट, वार्षिक रिपोर्ट, पोर्टफोलियो डिस्क्लोजर आदि भेजने में अच्छी खासी रकम खर्च करते हैं।
लेकिन चूंकि भारत में अभी इंटरनेट की सुविधा एक बड़े हिस्से को उपलब्ध नहीं है, ऐसे में फंड को अपने दस्तावेज पारंपरिक तरीकों से ही भेजने होंगे। भारती एक्सा जल्दी ही तीन फीचर के साथ एक डाइवर्सिफाइड फ्लेक्सी कैप इक्विटी फंड शुरू करने जा रही है, इसमें एको प्लान, 299 रुपए की रोजाना की एसआईपी सुविधा और तिमाही लाभांश की सुविधा शामिल होगी।