बाजार

Garuda Construction IPO: शेयर बाजार में डेब्यू 15 अक्टूबर को, जानें क्या कहता है GMP

मौजूदा GMP ट्रेंड्स इस बात का संकेत देते हैं कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयरों की लिस्टिंग बाजार में फ्लैट हो सकती है।

Published by
कुमार गौरव   
Last Updated- October 14, 2024 | 4:39 PM IST

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के IPO की सफल बोली और आवंटन के बाद कंपनी के शेयर कल 15 अक्टूबर 2024 को शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करने वाले हैं। गरुड़ कंस्ट्रक्शन का IPO 8 अक्टूबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और इसे निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। अंतिम दिन यानी 10 अक्टूबर 2024 तक इसे 7.55 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसमें सबसे ज्यादा 10.81 गुना बोली खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) की तरफ से आई, इसके बाद गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) की तरफ से 9.03 गुना और योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) की तरफ से 1.24 गुना बोली लगाई गई।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO के शेयरों का आधार आवंटन 11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार को फाइनल किया गया था।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP): फ्लैट लिस्टिंग की उम्मीद

शेयर बाजार में लिस्टिंग से पहले, गरुड़ कंस्ट्रक्शन के IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) फ्लैट हो गया है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, IPO का GMP 5 रुपये से गिरकर अब शून्य पर आ गया है। 8 अक्टूबर को जब IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, तब GMP 5 रुपये था। मौजूदा GMP ट्रेंड्स इस बात का संकेत देते हैं कि गरुड़ कंस्ट्रक्शन के शेयरों की लिस्टिंग बाजार में फ्लैट हो सकती है।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO का विवरण

गरुड़ कंस्ट्रक्शन IPO का प्राइस बैंड 92-95 रुपये के बीच था और इसमें 157 शेयरों का एक लॉट था। IPO में 1.83 करोड़ नए शेयर जारी किए गए और 95 लाख शेयर बिक्री के लिए रखे गए, जिनकी फेस वैल्यू 5 रुपये प्रति शेयर थी।
IPO के लिए लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार था, जबकि कॉर्पविज़ एडवाइजर्स इस पब्लिक इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के बारे में

गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग एक प्रमुख भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी है, जो कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग और प्रोक्योरमेंट सेवाओं में विशेषज्ञता रखती है। कंपनी की उपस्थिति कई क्षेत्रों में है, जैसे परिवहन, ऊर्जा और औद्योगिक परियोजनाएं। कंपनी न केवल नवाचारपूर्ण समाधान प्रदान करती है, बल्कि गुणवत्ता वाले प्रोजेक्ट्स भी डिलीवर करती है।

गरुड़ कंस्ट्रक्शन परियोजनाओं में ठेकेदारों और कर्मचारियों की भर्ती, सामग्री की खरीद, लैब टेस्टिंग और स्वीकृत योजनाओं के अनुसार निर्माण कार्य पूरा करने का काम करती है। इसके बाद, कंपनी तय शर्तों के अनुसार परियोजना को सौंप देती है। इसके अलावा, कंपनी सिविल कंस्ट्रक्शन से जुड़े अन्य काम भी करती है।

First Published : October 14, 2024 | 4:39 PM IST