facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

पांच में से 3 वित्त वर्ष में शुद्ध बिकवाल रहे एफपीआई

वित्त वर्ष 25 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1.31 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे जो वित्त वर्ष 2022 के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है।

Last Updated- March 31, 2025 | 11:35 PM IST
Sebi levels playing field: FVCIs subject to same governance norms as FPIs विदेशी VC निवेशकों के लिए भी FPI जैसे गवर्नेंस नियम, SEBI ने बराबरी के लिए जारी की अधिसूचना

पिछले पांच में तीन वित्त वर्षों में विदेशी निवेशक शुद्ध बिकवाल रहे हैं जबकि देश के संस्थान बड़े खरीदार बन गए। वित्त वर्ष 25 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1.31 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे जो वित्त वर्ष 2022 के बाद का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। इस दौरान देसी संस्थागत निवेशक 6.07 लाख करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे जो किसी भी वित्त वर्ष का सर्वोच्च आंकड़ा है। घरेलू संस्थान पिछले पांच वित्त वर्ष में से चार में शुद्ध खरीदार रहे हैं।

विदेशी निवेशक पिछले 12 महीनों में से 7 में शुद्ध बिकवाल रहे हैं। एफपीआई की ज्यादातर बिकवाली वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में हुई। शुरुआत में यह बिकवाली चीन में पूंजी के दोबारा आवंटन से हुई जिसका कारण वहां का आकर्षक मूल्यांकन और सरकारी प्रोत्साहन उपाय रहे। जुलाई-सितंबर और अक्टूबर-दिसंबर तिमाहियों में कंपनियों के कमजोर नतीजों ने महामारी के बाद तेजी से बढ़े मूल्यांकन को आधारहीन बना दिया।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डॉनल्ड ट्रंप की जीत के कारण विदेशी पूंजी की निकासी और बढ़ गई। अमेरिकी व्यापार नीति में संभावित बदलावों की चिंता के कारण भी अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी हुई और डॉलर मजबूत हुआ जिससे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारत जैसे उभरते बाजारों से हाथ खींच लिए। ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद व्यापार शुल्क लागू होने से निवेशकों की बेचैनी बढ़ गई तथा जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों से सोने जैसे सुरक्षित निवेशों की ओर उनके रुझान में इजाफा हुआ।

हालांकि पिछले कुछ वर्षों में घरेलू संस्थानों के निवेश में वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 25 में शुद्ध खरीद वित्त वर्ष 24 में उनकी शुद्ध खरीद से करीब तीन गुना ज्यादा रही है। घरेलू संस्थागत निवेश में मुख्य रूप से म्युचुअल फंडों की खरीद शामिल है, जो वित्त वर्ष 25 में 4.7 लाख करोड़ रुपये रही जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 2 लाख करोड़ रुपये थी। महामारी के बाद की तेजी के कारण बहुत से खुदरा निवेशक ने म्युचुअल फंड के माध्यम से इक्विटी में निवेश किया। व्यवस्थित निवेश योजना यानी एसआईपी खातों की संख्या मार्च 2021 में 3.7 करोड़ से बढ़कर फरवरी 2025 तक 10.1 करोड़ हो गई।

इक्विनॉमिक्स के संस्थापक जी. चोक्कालिंगम ने कहा, बाजार में दो साल की लगातार तेजी ने एफपीआई को मुनाफावसूली का मौका दिया। एफपीआई की बिकवाली का बाजार पूंजीकरण पर बड़ा असर पड़ा है। लीमन संकट के बाद घरेलू संस्थानों ने एफपीआई की बिकवाली से कहीं ज्यादा खरीदारी की। और तब से घरेलू संस्थान आखिरकार सही निकले और बाजार में बड़ी गिरावट का लाभ उन्हें मिला है। जब बाजार में सुधार हुआ तो उन्हें काफी लाभ हुआ। और इस बार भी ऐसा ही होने की संभावना है।

आगे चलकर बाजार की स्थिरता ही निवेश की दिशा तय करेगी। हालांकि मार्च में एफपीआई की बिकवाली कम हुई लेकिन चिंता इस बात की है कि यह बिकवाली और बढ़ सकती है क्योंकि जनवरी-मार्च तिमाही के कंपनियों के परिणाम नरम रह सकते हैं और व्यापार शुल्कों को लेकर अनिश्चित बनी हुई है।

स्वतंत्र इक्विटी विश्लेषक अंबरीश बालिगा ने कहा, एफपीआई की खरीदारी के लिए हमें बाजारों के समेकन और रुपये के स्थिर होने की जरूरत है। जब तक एसआईपी निवेश शुद्ध रूप से सकारात्मक है तो घरेलू संस्थान नकदी लेकर नहीं बैठ सकते। लेकिन अगर बाजारों में फिर से बिकवाली आती है तो गिरावट आएगी। अगर आपकी शुद्ध संपत्ति का मूल्य कम हो रहा है तो निवेश भी घट जाएगा।

First Published - March 31, 2025 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट