facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

US Federal Reserve: इंटरेस्ट रेट में फिर 0.50 फीसदी का इजाफा, 15 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचीं

Last Updated- December 15, 2022 | 11:53 AM IST
Jerome Powell, US Fed chair

फेडरल रिजर्व ने लगातार सातवीं बार ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है। फेड रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट 0.50% बढ़ा दिया है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इस साल सातवीं बार ब्याज दरों में बढ़त की है। हालांकि इस बार दरों में पहले के मुकाबले कम बढ़त की गई है। महंगाई पर काबू पाने के लिए फेड रिजर्व ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अभी आगे चलकर ब्याज दरों में और बढ़ोत्तरी भी की जा सकती है।

ब्याज दरों में आधा फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अमेरिका में बेंचमार्क रेट 4.25% से बढ़कर 4.5% हो गया है। ये रेट अमेरिका के पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है। बता दें, इससे पहले फेड रिजर्व ने 0.75% इंटरेस्ट रेट बढ़ाया था।

ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2023 के आखिरी तक ये बढ़कर 5 से 5.25% के बीच भी पहुंच सकता है। इस रेट बढ़ाने को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ब्याज दरें बढ़ेंगी तो कंज्यूमर और बिजनेस लोन भी महंगा हो सकता है। जिसके चलते मंदी का खतरा और भी बढ़ सकता है।

गौरतलब है कि अमेरिका में लगातार पांचवें महीने महंगाई दर की रफ्तार धीमी रही। नवंबर में अमेरिका की महंगाई दर 7.1% रही। यह जून में सबसे ज्यादा 9.1% थी।

First Published - December 15, 2022 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट