facebookmetapixel
अगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदी

US Federal Reserve: इंटरेस्ट रेट में फिर 0.50 फीसदी का इजाफा, 15 सालों के उच्चतम स्तर पर पहुंचीं

Last Updated- December 15, 2022 | 11:53 AM IST
Jerome Powell, US Fed chair

फेडरल रिजर्व ने लगातार सातवीं बार ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला किया है। फेड रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट 0.50% बढ़ा दिया है। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इस साल सातवीं बार ब्याज दरों में बढ़त की है। हालांकि इस बार दरों में पहले के मुकाबले कम बढ़त की गई है। महंगाई पर काबू पाने के लिए फेड रिजर्व ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अभी आगे चलकर ब्याज दरों में और बढ़ोत्तरी भी की जा सकती है।

ब्याज दरों में आधा फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अमेरिका में बेंचमार्क रेट 4.25% से बढ़कर 4.5% हो गया है। ये रेट अमेरिका के पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है। बता दें, इससे पहले फेड रिजर्व ने 0.75% इंटरेस्ट रेट बढ़ाया था।

ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2023 के आखिरी तक ये बढ़कर 5 से 5.25% के बीच भी पहुंच सकता है। इस रेट बढ़ाने को लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर ब्याज दरें बढ़ेंगी तो कंज्यूमर और बिजनेस लोन भी महंगा हो सकता है। जिसके चलते मंदी का खतरा और भी बढ़ सकता है।

गौरतलब है कि अमेरिका में लगातार पांचवें महीने महंगाई दर की रफ्तार धीमी रही। नवंबर में अमेरिका की महंगाई दर 7.1% रही। यह जून में सबसे ज्यादा 9.1% थी।

First Published - December 15, 2022 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट