facebookmetapixel
Nepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरेंNepal GenZ protests: पीएम ओली का इस्तीफा, एयर इंडिया-इंडिगो ने उड़ानें रद्द कीं; भारतीयों को नेपाल न जाने की सलाह26% तक चढ़ने को तैयार Adani Green, Suzlon समेत ये 5 Energy Stocks, टेक्निकल चार्ट पर दिख रहा ब्रेकआउटसोना ₹1.1 लाख के पार, चांदी 13 साल के हाई पर: निवेशकों के लिए क्या हैं इसके मायनेUP में बड़े निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्ट्स को सिर्फ 15 दिन में मिलेगी जमीनMiniratna PSU ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की, जानिए कब और कितनी रकम मिलेगी

इन 3 स्टॉक्स को आज BUY का शानदार मौका, मोतीलाल ओसवाल के एक्सपर्ट ने बताया TP, SL

चंदन तपारिया के मुताबिक, सपोर्ट स्तर के नीचे जाने से यह स्पष्ट होता है कि कुछ समय के लिए मोमेंटम धीमा हो सकता है, हालांकि, निफ्टी का व्यापक ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है।

Last Updated- May 14, 2025 | 8:56 AM IST
stocks to buy

मंगलवार को निफ्टी इंडेक्स हल्की निगेटिव शुरुआत के साथ खुला और पहले घंटे में दोनों तरफ उतार-चढ़ाव देखा गया। दोपहर तक, बाय-ऑन-डिप्स रणनीति सही साबित हो रही थी क्योंकि निफ्टी ने कई बार 24,700 के स्तर के पास सपोर्ट लिया। लेकिन, दूसरे हिस्से में निफ्टी ने 24,700 के नीचे गिरकर मुनाफा बुकिंग का संकेत दिया

मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपारिया के मुताबिक, सपोर्ट स्तर के नीचे जाने से यह स्पष्ट होता है कि कुछ समय के लिए मोमेंटम धीमा हो सकता है, हालांकि, निफ्टी का व्यापक ट्रेंड अभी भी पॉजिटिव है। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल बनाई है और पिछले दो ट्रेडिंग सत्रों में हायर लो का पैटर्न देखा गया है। निफ्टी को 24,750 के स्तर को पार करना और उसे बनाए रखना होगा, ताकि 25,000 और फिर 25,200 तक की बढ़त देखी जा सके। निफ्टी के लिए सपोर्ट 24,500 और 24,350 पर हैं।

ऑप्शंस डेटा के मुताबिक, 25,000 पर सबसे ज्यादा कॉल ओपन इंटरेस्ट (OI) है, जबकि 24,000 पर सबसे ज्यादा पुट OI है। ऑप्शन डेटा के आधार पर, निफ्टी का व्यापक ट्रेडिंग रेंज 24,100 से 25,100 के बीच हो सकता है, और तत्काल रेंज 24,400 से 24,800 के बीच रहेगी।

बैंक निफ्टी का प्रदर्शन

बैंक निफ्टी ने भी मामूली निगेटिव शुरुआत की, लेकिन पहले घंटे में 500 अंकों की बड़ी हलचल दिखाई दी। यह 55,000 से 55,500 के बीच रहकर काफी उतार-चढ़ाव करता रहा। बाद में, यह 55,250 के स्तर को बनाए रखने में असफल रहा और धीरे-धीरे 54,900 के आसपास आ गया। इसने डेली चार्ट पर एक बेयरिश कैंडल बनाई, जिससे संकेत मिलता है कि हाई से कुछ ठंडा हो सकता है। अब इसे 55,000 के ऊपर पार करना होगा ताकि 55,555 और फिर 55,750 तक की बढ़त देखी जा सके। नीचे की ओर, इसे 54,750 और 54,500 पर सपोर्ट मिलेगा।

Also Read: Stocks to watch today: शेयर बाजार 14 मई को कैसे खुलेगा? कौन से शेयर रहेंगे फोकस में, जानिए पूरी रिपोर्ट

14 मई को खरीदने के लिए स्टॉक्स

MAX HEALTH CARE

CMP: ₹1,172

स्टॉप लॉस: ₹1,130

शेयर प्राइस टार्गेट: ₹1,249

मैक्स हेल्थ ने डेली चार्ट पर फॉलिंग सप्लाई ट्रेंड लाइन का ब्रेकआउट दिया है और इसके ऊपर क्लोज हुआ है। इसका मूमेंटम इंडिकेटर RSI पॉजिटिव स्थिति में है, जो बुलिश संकेत देता है।

CITY UNION BANK

CMP: ₹190.74

स्टॉप लॉस: ₹185

शेयर प्राइस टार्गेट: ₹200

सीयूबी स्टॉक ने डेली चार्ट पर फ्लैग ब्रेकआउट किया है और एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है। इसका ब्रेकआउट वॉल्यूम में बढ़ोतरी के साथ हुआ है, जो बुलिश संकेत है।

Also Read: MSCI इंडिया इंडेक्स में बड़ा बदलाव! नायका और कोरमंडल इंटरनेशनल की एंट्री, स्मॉलकैप इंडेक्स में 12 नई कंपनियां शामिल

BEL (Bharat Electronics Limited)

CMP: ₹335

स्टॉप लॉस: ₹328

शेयर प्राइस टार्गेट: ₹350

BEL स्टॉक ने ट्रेंडलाइन को तोड़ते हुए ऊपर की ओर बढ़त दिखायी है और यह अब अपने सबसे ऊंचे स्तर के पास ट्रेड कर रहा है। ADX लाइन ऊपर जा रही है, जो इस बढ़त की ताकत को दर्शाती है।

(यह लेख चंदन तपारिया द्वारा लिखा गया है, जो मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में डेरिवेटिव्स और टेक्निकल्स, वेल्थ मैनेजमेंट के हेड हैं। इसमें व्यक्त की गई राय उनके व्यक्तिगत विचार हैं।)

First Published - May 14, 2025 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट