बाजार

क्लीन साइंस ऐंड टेक्नॉलजी के ब्लॉक डील में ‘एक्जीक्यूशन एरर’

ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 9.57 करोड़ शेयरों तक पहुंच गया जो 30-दिवसीय औसत 33 लाख से 29 गुना ज्यादा था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 21, 2025 | 10:14 PM IST

क्लीन साइंस ऐंड टेक्नॉलजी के शेयरों की ब्लॉक डील गुरुवार को तब गड़बड़ा गई जब एवेंडस स्पार्क इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने प्रमोटरों की 24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचते समय ‘एक्जीक्यूशन एरर’की बात कही।

इस गड़बड़ी (जिसे आमतौर पर ‘फैट-फिंगर’ मिस्टेक कहा जाता है) के कारण निर्धारित 24 प्रतिशत से कहीं अधिक शेयरों के लिए बिक्री के ऑर्डर चले गए जिससे इस शेयर के काउंटर पर उथल-पुथल मच गई।

ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़कर 9.57 करोड़ शेयरों तक पहुंच गया जो 30-दिवसीय औसत 33 लाख से 29 गुना ज्यादा था। शेयर में 9 प्रतिशत तक की गिरावट आई और फिर नुकसान कम होकर 2.76 प्रतिशत की गिरावट रहा और शेयर 1,148.5 रुपये पर यह बंद हुआ।

एवेंडस स्पार्क ने कहा कि त्रुटि को एक्सचेंज के नियमन के अनुसार ठीक कर दिया गया है और विक्रेता पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा और न ही ट्रेड को कोई नुकसान हुआ।

First Published : August 21, 2025 | 10:11 PM IST