facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

भारी कैश पर बैठे हैं इक्विटी फंड नहीं लेना चाहते ज्यादा जोखिम

Last Updated- December 07, 2022 | 1:03 PM IST

शेयर बाजार में आई तेज गिरावट ने एसेट मैंनेजमेंट कंपनियों की जोखिम लेने की क्षमता भी घटा दी है। इनमें से बहुत सारी कंपनियां भारी कैश या फिर कैश जैसे निवेश (बैंक के शार्ट टर्म डिपॉजिट) पर बैठे हैं।


क्रिसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ इक्विटी ऑरिएंटेड फंड ऐसे भी हैं जो करीब 40 फीसदी कैश पर बैठे  हुए हैं। जहां तक संख्या की बात है तो देश की सबसे बड़ा फंड हाउस रिलायंस म्युचुअल फंड अपने तीन फंडों में औसतन 33 फीसदी कैश पर हैं, रिलायंस इक्विटी (39.13), रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (32.30) और रिलायंस डाइवर्सिफाइड पावर (30.13)।

रिलायंस म्युचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विक्रम गुगनानी ने अपने इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि करेक्शन की संभावनाओं को देखते हुए हमने यह कदम उठाया और हमारे पास दिसम्बर से अब तक पोर्टफोलियो के रूप में 20 प्रतिशत से ज्यादा का कैश है। उन्होंने आगे कहा कि 6,000-8,000 करोड़ रुपये का निवेश करने में समय तो लगता ही है।  इसी तरह डीबीएस चोला और यूटीआई म्युचुअल फंड केपास भी उनके फंडों में 25 प्रतिशत से ज्यादा का कैश है।

यूटीआई म्युचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनूप भास्कर का कहना है कि हमने अपने कैश के स्तर में 25 प्रतिशत (सामान्य से 7-8 प्रतिशत ज्यादा) से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी है और अगर निवेशक अपने कदम पीछे खींचते हैं तो उस स्थिति में यह हमारे लिए काफी मददगार होगा। एसबीआई म्युचुअल फंड के मुख्य निवेश अधिकारी संजय सिन्हा ने कहा कि नकद राशि में बढ़ोतरी शेयर बाजार में संभावनाओं की कमी को देखते हुए किया गया है और यह कैश निवेशकों की कमी की स्थिति में तरलता भी प्रदान करेगी।

म्युचुअल फंड विश्लेषकों का कहना है कि जब कभी भी शेयर बाजार में तेजी के बाद गिरावट आती है और फिर करेक्शन होता है तब ऐसी स्थिति में निवेशक अपने घाटे की पूर्ति के लिए मौजूदा फंडों से किनारा कर लेते हैं। टाटा म्युचुअल फंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेद प्रकाश चतुर्वेदी कहते हैं कि नकद राशि में बढ़ोतरी का मुख्य कारण ताजा निवेश है और हमें उस समय में भी नकद राशि की जरूरत पड़ती है जब हम वायदा और ऑप्शन बाजार में पोजीशन लेते हैं।

First Published - July 24, 2008 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट