Categories: बाजार

ईमुद्रा आईपीओ को मिले 96 फीसदी आवेदन

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:46 PM IST

ईमुद्रा के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम को दूसरे दिन यानी सोमवार को 96 फीसदी आवेदन मिले। यह आईपीओ मंगलवार को बंद होगा। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 1.7 गुना आवेदन मिले जबकि एचएनआई व संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में क्रमश: 25 फीसदी व 16 फीसदी बोली हासिल हुई। ईमुद्रा ने अपने आईपीओ का कीमत दायरा 243 से 256 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कीमत दायरे के ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 2,000 करोड़ रुपये बैठता है। इस आईपीओ में 200 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हो रहे हैं जबकि 213 करोड़ रुपये की द्वितीयक शेयर बिक्री है।
ईमुद्रा डिजिटल ट्रस्ट सेवाएं और एंटरप्राइज सॉल्युशंस व्यक्तियों व संगठनों को मुहैया कराती है। डिजिटल ट्रस्ट सेवा डिजिटल सर्टिफिकेट की पेशकश करती है, वहीं एंटरप्राइज सॉल्युशंस वर्टिकल पेपरलेस ट्रांसफॉर्मेशन सॉल्युशंस की पेशकश करता है।    

First Published : May 24, 2022 | 12:49 AM IST