बाजार

Stock Market Holiday: 31 मार्च को ईद पर खुले रहेंगे शेयर बाजार या नहीं? जानिए BSE-NSE का शेड्यूल

Market Today: ईद-उल-फितर के मौके पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 2025 में सुबह के सत्र (9:00 बजे से 5:00 बजे तक) के लिए बंद रहेगा।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 30, 2025 | 9:28 AM IST

Stock Market Today, March 30: भारतीय शेयर बाजार सोमवार, 31 मार्च को ईद उल-फितर (Eid al-Fitr) के मौके पर बंद रहेंगे। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने बताया कि इस दिन इक्विटी, डेरिवेटिव और अन्य सभी सेगमेंट्स में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस वजह से निवेशकों को लंबे वीकेंड का फायदा मिलेगा।

ईद-उल-फितर 2025 पर सुबह बंद रहेगा MCX

ईद-उल-फितर के मौके पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 2025 में सुबह के सत्र (9:00 बजे से 5:00 बजे तक) के लिए बंद रहेगा। हालांकि, शाम को ट्रेडिंग फिर से शुरू होगी और ये शाम 5:00 बजे से रात 11:00 या 11:30 बजे तक खुलेगा। यह मार्च महीने की दूसरी छुट्टी होगी। इससे पहले 14 मार्च को होली के चलते बाजार बंद रहा था।

2025 में शेयर बाजार की कुल 14 छुट्टियां

2025 में त्योहारों और खास मौकों के चलते भारतीय शेयर बाजार कुल 14 दिन बंद रहेंगे।

अप्रैल में तीन छुट्टियां रहेंगी:

  • 10 अप्रैल: महावीर जयंती
  • 14 अप्रैल: डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
  • 18 अप्रैल: गुड फ्राइडे

बाकी छुट्टियों की लिस्ट:

  • 1 मई: महाराष्ट्र दिवस
  • 15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
  • 27 अगस्त: गणेश चतुर्थी
  • 2 अक्टूबर: गांधी जयंती और दशहरा
  • 21 अक्टूबर: दिवाली
  • 22 अक्टूबर: दिवाली बलिप्रतिपदा
  • 5 नवंबर: गुरुपर्ब
  • 25 दिसंबर: क्रिसमस

शेयर बाजार सप्ताह में कितने दिन खुलता है? जानिए टाइमिंग और छुट्टियों का शेड्यूल

बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) में शेयर ट्रेडिंग हफ्ते में सोमवार से शुक्रवार तक होती है। रोजाना ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे शुरू होती है और दोपहर 3:30 बजे तक चलती है।

सप्ताह के आखिरी दो दिन यानी शनिवार और रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है। इसके अलावा, जिन दिनों सरकारी छुट्टियां घोषित होती हैं, उन दिनों भी ट्रेडिंग नहीं होती।

First Published : March 30, 2025 | 9:28 AM IST