facebookmetapixel
October Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातेंAtlanta Electricals IPO की बाजार में मजबूत एंट्री, ₹858 पर लिस्ट हुए शेयर; हर लॉट ₹1983 का मुनाफाJinkushal Industries IPO GMP: ग्रे मार्केट दे रहा लिस्टिंग गेन का इशारा, अप्लाई करने का आखिरी मौका; दांव लगाएं या नहीं ?RBI MPC बैठक आज से, दिवाली से पहले मिलेगा सस्ते कर्ज का तोहफा या करना होगा इंतजार?NSE Holidays 2025: अक्टूबर में 3 दिन बंद रहेंगे बाजार, 2 अक्टूबर को ट्रेडिंग होगी या नहीं? चेक करें डीटेल

बाजार में कमजोरी के बावजूद 103 कंपनियों के शेयरों में लगा अपर सर्किट!

एनएसई पर कुल 2,730 शेयरों का कारोबार हुआ जिसमें 1,302 में तेजी और 1,432 में गिरावट आई।

Last Updated- October 16, 2024 | 4:37 PM IST
Drop in Block deal: Decrease in wholesale deals due to market decline, falling to 6 month low in November बाजार में गिरावट से थोक सौदों में आई कमी, नवंबर में 6 महीने के निचले स्तर पर आया

बुधवार को कमजोर बाजार सेंटिमेंट के बावजूद, एनएसई में 103 कंपनियों के शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए। इस बीच, प्रमुख इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी50 में गिरावट दर्ज की गई।

एनएसई निफ्टी50 ने आज का सत्र पिछले बंद भाव 25,057.35 के मुकाबले 25,008.55 पर शुरू किया और 0.59 प्रतिशत गिरकर 24,908.45 के निचले स्तर पर पहुंच गया। वहीं, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,358.26 के इंट्राडे निचले स्तर तक गिर गया।

आज एनएसई में इंट्राडे ट्रेड के दौरान अपर सर्किट पर पहुंचने वाले शेयरों में अल्पेक्स सोलर, एसडब्ल्यू सोलर, आईएफबी इंडस्ट्रीज, पीसी ज्वैलर, जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज, वेबेल सोलर, बिड़ला मनी, इंफोलाइन, बीपीएल, पैनासिया बायोटेक, ओमैक्स, ड्रेजिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टीआईएल, संघवी मूवर्स, कृति न्यूट्रिएंट्स, भारत इम्यूनोलॉजिकल्स एंड बायोलॉजिकल्स कॉर्पोरेशन, लाटेइज इंडस्ट्रीज, इंड स्विफ्ट लैबोरेट्रीज, सुमितोमो केमिकल इंडिया, आत्मा स्टील, आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज, केसी एंटरप्राइजेज (इंडिया), ज़ी-टेक सॉफ्टवेयर, निला स्पेसिस, शेखावटी पॉली-यार्न, 20 माइक्रॉन्स, विवियाना मॉल, विलिन बायो साइंसेज, एचवीएएक्स, वासवानी इंडस्ट्रीज, टीपीएचक्यू, भगेरिया इंडस्ट्रीज, आरवी होल्डिंग्स, एसवीएल, सद्भाव इंजीनियरिंग, सोलर एप्लिकेशंस इंडिया, नर्मदा सीमेंट कंपनी, टेक एरा, रोल्टा इंडिया, सेया इंडस्ट्रीज, एफएमएनएल, कर्मा इंजीनियरिंग, सिटिनेट टेक्नोलॉजीज, अंबानी ऑर्गेनिक्स, एकॉर्ड फिनटेक, एचबीएसएल, एआईएल, एलसीसी इंफोटेक, मोनोफार्मा, पैटेक, एएसएल इंडस्ट्रीज, जीएल फाइनेंस, ज़ेनिथ एक्सपो, मास्क इन्वेस्टमेंट, मोरारजी टेक्सटाइल्स, ब्लू चिप फाइनेंस, 21वीं सदी मैनेजमेंट, ओमकार केमिकल्स, एफईएल, विनसम टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज और सेतु इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं।

बुधवार को दोपहर 01:24 बजे के करीब, निफ्टी50 24,986.55 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 0.28 प्रतिशत कम है। इसी तरह, सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,576.61 के स्तर पर था।

निफ्टी50 के 50 शेयरों में से 33 में गिरावट देखी गई, जिसमें ट्रेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, टाइटन कंपनी और टाटा मोटर्स शामिल थे, जिनमें 3.63 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचडीएफसी बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल जैसे 17 शेयरों में बढ़त देखी गई, जिनमें 1.95 प्रतिशत तक का लाभ हुआ।

एनएसई पर आज 2,730 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 1,302 शेयरों में तेजी आई, जबकि 1,432 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। लगभग 68 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

आज 97 शेयरों ने अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर को छुआ, जबकि 18 शेयर अपने 52-सप्ताह के निम्नतम स्तर पर पहुंच गए। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, टीसीएस और बजाज फाइनेंस आज के सबसे एक्टिव शेयरों में शामिल रहे।

First Published - October 16, 2024 | 4:37 PM IST

संबंधित पोस्ट