facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

5 साल में प्रति व्यक्ति 5 डॉलर के निवेश की चाहत

Last Updated- December 22, 2022 | 10:48 PM IST
ashwani bhaatiya

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्णकालिक सदस्य अ​श्विनी भाटिया का कहना है कि म्युचुअल फंडों (एमएफ) में खुदरा एसआईपी की बढ़ती प्रवृ​त्ति से प्रति व्य​क्ति 1.2 डॉलर का मासिक निवेश अगले पांच वर्षों में बढ़कर 5 डॉलर पर पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। बिजनेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई इनसाइट समिट को संबो​धित करते हुए भाटिया ने कहा कि 5 डॉलर प्रति व्य​क्ति मासिक एसआईपी निवेश के साथ, म्युचुअल फंड उद्योग पांच साल में अपने मौजूदा मासिक प्रवाह को 13,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 50,000 करोड़ रुपये पर पहुंचा सकता है।

भाटिया ने कहा, ‘पांच साल पहले, जब प्रबंधन अधीन परिसंप​त्तियां (एयूएम) 20 लाख करोड़ रुपये थीं, तो एयूएम जमा अनुपात 18 था। आज यह अनुपात 23 पर पहुंच गया है। एयूएम-जीडीपी अनुपात तब 12 था और अब यह 16 पर पहुंच गया है, जबकि वै​श्विक औसत 60 का है। इसलिए, आप एमएफ उद्योग की संभावनाओं का अंदाजा
लगा सकते हैं।’

उन्होंने कहा कि खुदरा निवेश से बाजार में मजबूती आई थी, लेकिन नियामक सरकारी प्रतिभूतियों (जी-सेक) में भी और ज्यादा निवेश भागीदारी चाहता है। सेबी ने भेदिया कारोबार की रोकथाम के नियमों के साथ साथ म्युचुअल फंडों में यूनिट भुनाने और लाभांश भुगतान में लगने वाले समय को घटाने के लिए सर्कुलर जारी किए हैं। अपने संबो​धन में एसबीआई म्युचुअल फंड के पूर्व प्रमुख भाटिया ने कहा कि पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवाएं (पीएमएस) आने वाले समय में एमएफ उद्योग की तरह बढ़ सकती हैं।

हाल में, नियामक ने पोर्टफोलियो प्रबंधकों के लिए प्रदर्शन बेंचमार्किंग की पेशकश की है। एमएफ उद्योग की एयूएम ने नवंबर में पहली बार 40 लाख करोड़ रुपये का आंकडा पार किया। हालांकि, बढ़ती रिटेल भागीदारी के बाद भी 2022-23 के दौरान इ​क्विटी से जुटाई गई पूंजी अभी भी वित्त वर्ष 2022 के मुकाबले आईपीओ और एफपीओ से जुटाई गई रा​शि के मुकाबले 64 प्रतिशत कम है।

पूंजी बाजार नियामक द्वारा किए गए सुधारों के बारे में पूर्व बैंकर ने कहा कि सेबी ने वैक​​ल्पिक निवेश फंडों (एआईएफ) को न सिर्फ प्रोटेक्शन खरीदारों के तौर पर ब​ल्कि प्रोटेक्शन विक्रेताओं के रूप में भी क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप में भागीदारी की अनुमति दी। इस कदम से घरेलू कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार को भी मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। भाटिया ने कहा, ‘कॉरपोरेट बॉन्ड बाजार से कोष जुटाए जाने की जरूरत है, क्योंकि यह वित्त के लिए वैक​ल्पिक स्रोत मुहैया कराता है और बैंकिंग व्यवस्था को दीर्घाव​णि निवेश के लिए जरूरतें पूरी करने में मदद करता है। मेरी राय में, इससे बैंकिंग प्रणाली में जो​खिम भी घटेगा।’

उन्होंने कहा कि सेबी ने हाल में क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप (म्युचुअल फंडों के लिए संकेत भी शामिल) के मामले देखने के लिए एक कार्य समूह बनाया है। सेबी ने 20 दिसंबर को हुई अपनी बोर्ड बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक स्टॉक एक्सचेंजों के जरिये शेयर पुनर्खरीद चरणबद्ध तरीके से समाप्त किए जाने की मंजूरी दी। भाटिया ने कहा कि इस बदलाव से शेयरधारकों को एक समान व्यवस्था सुनि​श्चित करने और व्यवसाय करने की प्रक्रिया आसान बनाने में मदद मिलेगी।

भाटिया ने स्टॉक ब्रोकरों और बाजार इन्फ्रास्ट्रक्चर संस्थानों को विनियमित करने की दिशा में सेबी द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए कहा, ‘हम चाहते हैं कि दीर्घाव​धि निवेशक भारत की सफलता का जश्न मनाएं। हम यह भी समझते हैं कि जहां तक विनियमन का सवाल है, बाजार से आगे होना कठिन है, लेकिन आंकड़े और परामर्श प्रक्रिया के साथ हम यह
सुनि​श्चित करने के लिए बदलाव लाएंगे कि प्रतिभूति बाजार सुगम तरीके से परिचालन करें और सभी चुनौतियों पर खरा उतरें।’

जून में सेबी के पूर्णकालिक निदेशक की जिम्मेदारी संभालने वाले भाटिया रीट और इनविट, एआईएफ जैसे डेट और हाइब्रिड प्रतिभूतियों के लिए विभागों का प्रबंधन करते हैं। उन्होंने कहा, ‘रीट और इनविट की संभावनाएं पहचानने के लिए सरकार ने कई कानूनों में संशोधन करने का प्रस्ताव रखा है।’

First Published - December 22, 2022 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट