क्रिस्टल इंटिग्रेटेड सर्विसेज का शेयर गुरुवार को सूचीबद्धता पर अपनी निर्गम कीमत से नीचे बंद हुआ। यह शेयर 713 रुपये पर बंद हुआ जबकि इश्यू प्राइस 715 रुपये था। क्रिस्टल इंटिग्रेटेड स्टाफिंग, पे-रोल मैनेजमेंट, प्राइवेट सिक्योरिटी, कैटिरिंग सर्विसेज आदि की पेशकश करती है।
यह लगातार पांचवां आईपीओ है जो सूचीबद्धता पर गिरकर बंद हुआ। इनमें आरके स्वामी, जेजी केमिकल्स, गोपाल स्नैक्स और पोपुलर व्हीकल्स शामिल हैं। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि स्मॉलकैप में बिकवाली का असर नई सूचीबद्धता पर पड़ा है और इससे इश्यू की तैयारी में लगी कंपनियों को अपनी शेयर बिक्री टालने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है। बीएस
आयकर विभाग ने ब्याज की अस्वीकृति से संबंधित नियम के उल्लंघन के लिए टाटा केमिकल्स पर 103.63 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि उसे विभाग के नेशनल फेसलेस असेसमेंट सेंटर से एक आदेश मिला है, जिसमें तहत ब्याज की अस्वीकृति के लिए अधिनियम की धारा 270 ए (3) के तहत 103.63 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।