Categories: बाजार

क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स ने जुटाए 13.5 करोड़ डॉलर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 7:42 PM IST

भारतीय क्रिप्टो एक्सचेंज कॉइनडीसीएक्स ने 2 अरब डॉलर से ज्यादा के मूल्यांकन पर डी सीरीज की फंडिंग के तहत 13.5 करोड़ डॉलर जुटाए हैं। फंडिंग के इस दौर की अगुआई पैंटेरा और स्टेडव्यू ने की और अहम निवेशकों मसलन किंग्सवे, ड्रैपरड्रैगन, रिपब्लिक व काइंडरेड ने भी इसमें हिस्सा लिया।
फंडिंग के हालिया दौर में बी कैपिटल समूह, कॉइनबेस, पोलीचेन और कैंडेंजा जैसे मौजूदा निवेशकों की तरफ से कॉइनडीसीएक्स में निवेश में इजाफा भी किया।
कॉइनडीसीएक्स ने कहा कि क्रिप्टो व ब्लॉकचेन पर भारतीय निवेशकों के बीच जागरूकता फैलाने और उन्हें शिक्षित करने के लिए एक्सचेंज प्रतिबद्ध बना हुआ है। एक्सचेंज ने कई शैक्षिक पहल व अभियान चलाए हैं और अपने डीसीएक्स लर्न प्लेटफॉर्म के जरिये विश्वविद्यालयों के साथ काम कर रहा है। कॉइनडीसीएक्स की योजना भारत में वेब 3 व ब्लॉकचेन अपनाने को लेकर नवोन्मेषी केंद्र शुरू करने की है।
कंपनी का इरादा साल 2022 के आखिर तक अपने कर्मचारियों की संख्या 1,000 के पार ले जाने का है। कॉइनडीसीएक्स के सह-संस्थापक व सीईओ सुमित गुप्ता ने कहा, कुछ बड़े संस्थागत निवेशकों की तरफ से हुआ हालिया निवेश बताता है कि भारत में क्रिप्टो को लेकर काफी क्षमता है।
उन्होंंने कहा, भारत के लिए बनाए गए विस्तृत प्रॉडक्ट और अनुपालन, सरल व सुरक्षित समाधान को लेकर प्रतिबद्धता के साथ हम नियामक, उद्योग व अपने इस्तेमालकर्ताओं के बीच बेहतर समझ व भरोसा कायम करने के लिहाज से हम बेहतर स्थिति में हैं, जिससे अंतत: भारत में क्रिप्टो को अपनाने की रफ्तार तेज करने में मदद मिलेगी।

First Published : April 20, 2022 | 1:11 AM IST