Categories: बाजार

क्रेडिट सुइस वेल्थ ने कहा, बाजार में गिरावट रहेगी बरकरार

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:37 AM IST

क्रेडिट सुइस (सीएस) वेल्थ मैनेजमेंट का कहना है कि कोविड-19 संक्रमण में तेजी की वजह से बाजार में आई मौजूदा गिरावट बरकरार रहने का अनुमान है।  निवेश सलाहकार फर्म में रणनीतिकार जितेंद्र गोहिल और प्रेमल कामदार ने एक रिपोर्ट में कहा है, ‘हमारा मानना है कि इक्विटी बाजार आगामी सप्ताह में कुछ मुनाफावसूली के शिकार हो सकते हैं, लेकिन हमारा मानना है कि यह गिरावट काफी तेज रहेगी और लंबे समय तक बनी नहीं रहेगी।’ मंगलवार को सेंसेक्स तीन महीने के निचले स्तर के पास बंद हुआ था। सूचकांक 15 फरवरी के 52,104 के अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर से 8 प्रतिशत से ज्यादा कमजोर हो चुका है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जहां बढ़ते बॉन्ड प्रतिफल और डॉलर में तेजी को लेकर चिंताएं पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान कुछ हद तक कम हुई हैं, वहीं भारत में कोरोनावायरस मामलों में तेज वृद्घि और वृहद स्तर पर मंदी की आशंका फिर से गहरा गई है।’ सीएस वेल्थ निवेशकों को बाजार में गिरावट का इस्तेमाल 6 से 9 महीने के परिदृश्य के साथ खरीदारी अवसर के तौर पर करने की सलाह दे रही है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हम रक्षात्मक के मुकाबले चक्रीयता और लार्ज-कैप की तुलना में मिड-कैप को लगातार पसंद कर रहे हैं, क्योंकि हमें विश्वास है कि वृद्घि चालू वर्ष 2021 की दूसरी छमाही में तेजी से बढ़ सकती है।’

First Published : April 21, 2021 | 11:35 PM IST