facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

Closing Bell: शेयर बाजार गुलजार, Sensex 612 अंक चढ़ा, Nifty 25,000 के पार

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। HCL टेक, NTPC, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- August 26, 2024 | 4:38 PM IST
Market Outlook

Stock Market: बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। विदेशी फंड फ्लो और प्रमुख शेयरों एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के शुक्रवार के बयान से बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला। पावेल ने कहा था कि नीतिगत ब्याज दर को दो दशक के उच्चस्तर से नीचे लाने का अब समय आ गया है।

पावेल ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति को समायोजित करने का समय आ गया है। इस सफर की दिशा स्पष्ट है, और दरों में कटौती का समय और रफ्तार आने वाले आंकड़ों, उभरते परिदृश्य और जोखिमों के संतुलन पर निर्भर करेगा।’’

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 611.90 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त लेकर 81,698.11 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 81,278.44 और 81,824.27 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 187.45 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,010.60 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,874.70 और 25,043.80 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। HCL टेक, NTPC, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, टाइटन, M&M, L&T, टाटा स्टील, HDFC बैंक, TCS, रिलायंस, ICICI बैंक, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, SBI और ITC के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, मारुति, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HUL, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: Tata Sons IPO: नहीं आएगा टाटा संस का आईपीओ, चुकाया 20 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन, टूटने से बच गया LIC का रिकॉर्ड

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘फेड प्रमुख पावेल का दर कटौती चक्र की शुरुआत का स्पष्ट संदेश शेयर बाजारों में चल रही वैश्विक तेजी को और मजबूती देगा।’’

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग में बढ़त रही जबकि सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 33.02 अंकों की बढ़त के साथ 81,086.21 के लेवल पर और 50 शेयरों वाला Nifty-50 0.05% यानी 11.65 अंकों की मजबूती के साथ 24,823.15 के लेवल पर बंद हुआ था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - August 26, 2024 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट