facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

Closing Bell: शेयर बाजार गुलजार, Sensex 612 अंक चढ़ा, Nifty 25,000 के पार

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। HCL टेक, NTPC, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Last Updated- August 26, 2024 | 4:38 PM IST
Market Outlook

Stock Market: बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। विदेशी फंड फ्लो और प्रमुख शेयरों एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी से भी बाजार में तेजी आई। इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल के शुक्रवार के बयान से बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला। पावेल ने कहा था कि नीतिगत ब्याज दर को दो दशक के उच्चस्तर से नीचे लाने का अब समय आ गया है।

पावेल ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति को समायोजित करने का समय आ गया है। इस सफर की दिशा स्पष्ट है, और दरों में कटौती का समय और रफ्तार आने वाले आंकड़ों, उभरते परिदृश्य और जोखिमों के संतुलन पर निर्भर करेगा।’’

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 611.90 अंक या 0.75 प्रतिशत की बढ़त लेकर 81,698.11 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 81,278.44 और 81,824.27 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 187.45 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,010.60 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,874.70 और 25,043.80 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। HCL टेक, NTPC, बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और JSW स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, टाइटन, M&M, L&T, टाटा स्टील, HDFC बैंक, TCS, रिलायंस, ICICI बैंक, इंफोसिस, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनैंस, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, SBI और ITC के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। अदाणी पोर्ट्स, मारुति, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक और सन फार्मा सेंसेक्स के टॉप-5 लूजर्स रहे। इसके अलावा, HUL, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: Tata Sons IPO: नहीं आएगा टाटा संस का आईपीओ, चुकाया 20 हजार करोड़ से ज्यादा का लोन, टूटने से बच गया LIC का रिकॉर्ड

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘फेड प्रमुख पावेल का दर कटौती चक्र की शुरुआत का स्पष्ट संदेश शेयर बाजारों में चल रही वैश्विक तेजी को और मजबूती देगा।’’

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशियाई बाजारों में, शंघाई और हांगकांग में बढ़त रही जबकि सियोल और टोक्यो निचले स्तर पर बंद हुए। यूरोपीय बाजार अधिकतर गिरावट पर कारोबार कर रहे थे। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में कैसी थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 33.02 अंकों की बढ़त के साथ 81,086.21 के लेवल पर और 50 शेयरों वाला Nifty-50 0.05% यानी 11.65 अंकों की मजबूती के साथ 24,823.15 के लेवल पर बंद हुआ था।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - August 26, 2024 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट