बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में रौनक, Sensex 809 अंक बढ़ा, आईटी शेयरों में जबरदस्त तेजी

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे।

Published by
अंशु   
Last Updated- December 05, 2024 | 4:09 PM IST

Stock Market: ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत रुझानों और विदेशी फंड फ्लो के बीच चौतरफा खरीदारी से गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा। आईटी कंपनियों के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी गई। बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि दोपहर में शेयर बाजार में थोड़े समय के लिए गिरावट आई थी।

30 शेयरों वाला, बीएसई सेंसेक्स आज 226.41 अंक की बढ़त पर खुला। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 82,317.74 की ऊंचाई पर पहुंच गया था। दिन के दौरान यह इंडेक्स 80,467.37 के निचला स्तर पर भी आया। हालांकि कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 809.53 अंक या 1.00 प्रतिशत की शानदार बढ़त लेकर 81,765.86 बंद हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 240.95 अंक या 0.98 प्रतिशत मजबूत होकर 24,708.40 पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 24,295.55 और 24,857.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। TCS, इंफोसिस, टाइटन, भारती एयरटेल और बजाज फाइनैंस सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, ICICI बैंक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, HCL टेक, HUL, पावर ग्रिड, M&M, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व, रिलायंस, टाटा स्टील, L&T, एक्सिस बैंक, SBI, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, मारुति, JSW स्टील, नेस्ले इंडिया, HDFC बैंक और ITC के शेयर भी लाभ में रहे।

सेंसेक्स के टॉप लूजर्स

वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 3 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। NTPC में 0.98, एशियन पेंट्स में 0.30 और इंडसइंड बैंक में 0.10 प्रतिशत की गिरावट आई।

Nifty IT इंडेक्स ने मचाया धमाल, 1.95 प्रतिशत बढ़ा

भारतीय शेयर बाजार में आज चौतरफा हरियाली देखी गई। निफ्टी 50 के 41 शेयर बढ़त लेकर बंद हुए। केवल 9 शेयरों में गिरावट आई। आईटी शेयरों ने बाजार में धमाल मचाया। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसमें टीसीएस, इंफोसिस और एलटीआईमाइंडट्री ने प्रमुख योगदान दिया। इस इंडेक्स ने इंट्राडे ट्रेड के दौरान 45,027.95 का नया 52-सप्ताह उच्चतम स्तर भी छुआ। निफ्टी पीएसयू बैंक और रियल्टी इंडेक्स को छोड़कर, अन्य सेक्टोरल इंडेक्स भी बढ़त के साथ बंद हुए।

व्यापक बाजार भी रैली में शामिल हो गए, निफ्टी मिडकैप100 और निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स क्रमशः 0.57 प्रतिशत और 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

Also read: विदेशी निवेशकों ने $1 बिलियन के बॉन्ड खरीदे, GDP डेटा से बढ़ीं उम्मीदें

पिछले सत्र में बाजार में थी हल्की तेजी

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार (4 दिसंबर) को ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूत संकेतों के बीच, बाजार में हलचल भरा कारोबार देखने को मिला। कारोबार के अंत में देसी शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। HDFC बैंक और ICICI बैंक जैसे बड़े शेयरों में खरीदारी से बाजार को सहारा मिला।

BSE सेंसेक्स 110.58 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80,956.33 पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ निफ्टी-50 भी 0.04 प्रतिशत या 10.30 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 24,467.45 पर बंद हुआ।

First Published : December 5, 2024 | 3:39 PM IST