बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में हल्की गिरावट, Sensex 45 अंक टूटा, Nifty सपाट नोट पर बंद हुआ

Stock Market: व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि वे क्रमशः 0.78 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत चढ़ गए।

Published by
अंशु   
Last Updated- May 08, 2024 | 4:59 PM IST

Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। एशिया के अन्य बाजारों में कमजोर रुख तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी जारी रही। लोक सभा चुनावों के बीच निवेशक सतर्क हो गए हैं। BSE सेंसेक्स इंट्राडे में 611 अंक चढ़ने के बाद, 45 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ। इस बीच ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझान देखें गए।

व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों ने फ्रंटलाइन सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन किया, क्योंकि वे क्रमशः 0.78 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत चढ़ गए।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 45.46 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 73,466.39 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 73,073.92 और 73,684.93 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में कोई भी बदलाव नहीं आया। निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 22,185.20 और 22,368.65 के रेंज में कारोबार हुआ।

Top Losers

सेंसेक्स के शेयरों में एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

Top Gainers

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो तथा मारुति शामिल हैं।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में मंगलवार को मिला-जुला रुख रहा।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 3,668.84 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.79 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

Also read: ITC, HDFC बैंक 10% गिरे! 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर से BSE 500 के 300 शेयरों में भारी गिरावट

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में मुनाफावसूली हावी रही। निवेशकों ने विभिन्न सेक्टरों में शेयर बेचे। शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा होने को लेकर चिंता के बीच एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में बिकवाली से बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ था।

सेंसेक्स (Sensex) 383.69 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 73,511.85 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 140.20 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published : May 8, 2024 | 3:57 PM IST