बाजार

Closing Bell: Sensex 529 अंक चढ़कर ऑल-टाइम हाई पर, Nifty 19,711 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी 1 फीसदी तक बढ़कर क्रमशः 29,593 और 34,047 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 17, 2023 | 4:10 PM IST

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले मिश्रित रुझानों और IT शेयरों में जोरदार खरीदारी के बीच इंट्रा-डे ट्रेड में बेंचमार्क सूचकांक नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए। आज के कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 529 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 147 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक भी 1 फीसदी तक बढ़कर क्रमशः 29,593 और 34,047 के नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गए।

सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 529.03 अंक यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 66,589.93 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,656.21 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 66,015.63 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 146.95 अंक यानी 0.75 फीसदी चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 19,711.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,731.85 की उंचाई तक गया और नीचे में 19,562.95 तक आया।

Also read: बाजार हलचल: PSU शेयर बिक्री पर निवेशक सकारात्मक

SBI रहा सेंसेक्स का टॉप गेनर

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। SBI, विप्रो, रिसायंस, HDFC बैेंक और कोटक बैंक सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा SBI के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.81 फीसदी तक चढ़े।

Also read: ग्लोबल म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश सुधरने के आसार

इन कंपनियों के शेयर घाटे में

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाइटन, JSW स्टील और महिंद्रा एंड महिंद्रा सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.02 फीसदी तक गिर गए।

First Published : July 17, 2023 | 4:10 PM IST