Stock Market: ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी और दोनों बेंचमार्क इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। जहां BSE सेंसेक्स (Sensex) दिन के निचले स्तर से 260 अंक से अधिक मजबूत हुआ। वहीं, NSE निफ्टी (Nifty) दिन के निचले स्तर से 80 अंक से अधिक चढ़कर बंद हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 267.43 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 65,216.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,335.82 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 64,852.70 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 83.45 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,393.60 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,425.95 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,296.30 तक आया।
Also read: Jio Financial Listing: निवेशकों का खत्म हुआ इंतजार, 265 रुपये पर लिस्ट हुआ जियो फाइनेंशियल का शेयर
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेस, NTPC और ITC सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा पावर ग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.58 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बाजार में दस्तक देने के बाद पहले ही दिन जियो फाइनैंशियल के शेयर घाटे में रहे और 5 फीसदी की गिरावट के साथ सेंसेक्स का टॉप लूजर बन गया। इसके अलावा रिलायंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, SBI, अल्ट्राटेक सीमेंट और HDFC बैंक नुकसान में रहे।