होली पर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद संभला और बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 124 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 43 अंक चढ़कर 17,750 के स्तर के पार चला गया। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.65 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.3 फीसदी का इजाफा हुआ।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 60,348.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,402.85 तक गया और नीचे में 59,844.82 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 42.95 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,754.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,766.50 तक गया और नीचे में 17,602.25 तक आया।
Top Gainers
आज के कारोबार में बिजली शेयरों में बढ़त और आईटी तथा धातुओं के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, एनटीपीसी, आईटीसी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।
Top Losers
वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, सन फार्मा और कोटक बैंक टॉप 5 लूजर्स रहे।
International Indices
अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाल रंग में बंद हुए, जबकि जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 82.05 पर बंद हुआ।
FIIs
अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 फीसदी गिरकर 83.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 721.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।