facebookmetapixel
अक्टूबर में SIP निवेश ₹29,529 करोड़ के ऑलटाइम हाई पर, क्या है एक्सपर्ट का नजरियाहाई से 43% नीचे गिर गया टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर शेयर, क्या अब निवेश करने पर होगा फायदा?Eternal और Swiggy के शेयरों में गिरावट! क्या अब खरीदने का सही वक्त है या खतरे की घंटी?अक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश 19% घटकर ₹24,690 करोड़, SIP ऑलटाइम हाई परDelhi Pollution: AQI 425 के पार, बढ़ते प्रदूषण के बीच 5वीं क्लास तक के बच्चों की पढ़ाई अब हाइब्रिड मोड मेंअमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान

Closing Bell: होली पर शुरुआती गिरावट के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,750 के पार

Last Updated- March 08, 2023 | 4:59 PM IST
Share Market

होली पर उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को घरेलू शेयर बाजार शुरुआती गिरावट के बाद संभला और बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 124 अंक मजबूत हुआ, वहीं निफ्टी 43 अंक चढ़कर 17,750 के स्तर के पार चला गया। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.65 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.3 फीसदी का इजाफा हुआ।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 123.63 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 60,348.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 60,402.85 तक गया और नीचे में 59,844.82 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी में भी 42.95 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। निफ्टी कारोबार के अंत में 17,754.40 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,766.50 तक गया और नीचे में 17,602.25 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में बिजली शेयरों में बढ़त और आईटी तथा धातुओं के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स के शेयरों में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टूब्रो, एनटीपीसी, आईटीसी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, सन फार्मा और कोटक बैंक टॉप 5 लूजर्स रहे।

International Indices

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाल रंग में बंद हुए, जबकि जापान का निक्की बढ़त के साथ बंद हुआ। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे टूटकर 82.05 पर बंद हुआ।

FIIs

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.16 फीसदी गिरकर 83.16 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 721.37 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

First Published - March 8, 2023 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट