Stock Market Today : बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशक इस सप्ताह यूएस फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट को लेकर फैसले और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सतर्क रुख अपना रहे हैं।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (Sensex Today) 104.99 अंक या 0.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 72,748.42 अंक पर बंद हुआ। दिन के कामकाज के दौरान यह 72,985.89 के हाईएस्ट और 72,314.16 के नीचले स्तर तक चला गया था।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 32.35 अंक या 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,055.70 अंक के लेवल पर बंद हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील ने 5 प्रतिशत से ज्यादा की छलांग लगाई। साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति अन्य सबसे बड़े लाभ में रहे।
Top Losers
दूसरी तरफ, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाइटन, विप्रो, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसके अलावा ऑटो, मेटल, कमोडिटी और हेल्थकेयर शेयरों में तेजी आई जबकि आईटी और टेक शेयरों को नुकसान का सामना करना पड़ा।
वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया सियोल, जापान का टोक्यो, चीन का शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार बढ़त में बंद हुए। यूरोपीय बाज़ार हरे निशान में थे जबकि शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।
विदेशी निवेशकों ने खरीदी इक्विटी
स्टॉक एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार को 848.56 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।
शुक्रवार को कैसी थी बाजार की चाल ?
तीस शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क शुक्रवार को 453.85 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72,643.43 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 123.30 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 22,023.35 पर क्लोज हुआ था।