बाजार

Closing Bell: शेयर बाजार में गिरावट, Sensex 316 अंक गिरकर 65,512 पर बंद…Nifty 110 अंक फिसला

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 316.31 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 65,512.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 483.82 अंक तक फिसल गया था।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 03, 2023 | 4:26 PM IST

Stock Market Today: एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच विदेशी निवेशकों की बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स जहां 316 गिरकर बंद हुआ वहीं निफ़्टी भी 100 से ज्यादा अंक फिसल गया।

इसके अलावा सेंसेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली एचडीएफ़सी (HDFC Share) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries Share) के शेयर में गिरावट का भी बाजार की धारणा पर असर पड़ा। साथ ही ऑटो कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार में कमजोरी आई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 316.31 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 65,512.10 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 483.82 अंक तक फिसल गया था।

इसी तरफ निफ़्टी-50 (Nifty-50) में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 109.55 अंक या 0.56 प्रतिशत की गिरावट लेकर 19,528.75 पर बंद हुआ। इससे पहले गांधी जयंती के अवसर पर सोमवार को शेयर बाजार बंद रहे थे।

टॉप लूजर्स 

सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति के शेयर में सबसे ज्यादा 2.46 प्रतिशत की गिरावट आई। साथ ही एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी गिरावट में बंद हुए।

टॉप गेनर्स

दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे ज्यादा 2.04 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ। लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फिनसर्व और टाइटन के भी शेयर हरे निशान में बंद हुए।

एशियाई बाजारों में गिरावट, यूरोप में मिलाजुला रुख

एशियाई बाजारों (Asian Stock Markets) में टोक्यो और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए जबकि शंघाई कम्पोजिट लाभ में बंद हुआ। इसके अलावा यूरोपीय बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे जबकि सोमवार को अमेरिकी बाजार हरे निशान में बंद हुए।

विदेशी निवेशक लगातार निकाल रहे पैसा

इसके अलावा विदेशी निवेशकों का घरेलू शेयर बाजार से पैसे निकालने का सिलसिला जारी है। स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी निवेशकों ने शुक्रवार को 1,685.70 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर बेचें।

First Published : October 3, 2023 | 4:19 PM IST