वैश्विक बाजारों (global market) से मिले पॉजिटिव रुझानों और इंट्रा-डे ट्रेड में शुरुआती गिरावट के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार करीब 367 अंकों की छलांग के साथ हरे निशान पर बंद हुए। मेटल और IT शेयरों में तेजी के दम पर घरेलू बाजार सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में आई शुरुआती गिरावट से उबर गए। आज के कारोबार में फ्रंटलाइन सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 367.47 अंक मजबूत हुआ। निफ्टी (Nifty) में भी 108 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 367.47 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 66,527.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,598.42 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,998.90 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 107.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त दर्ज की। निफ्टी दिन के अंत में 19,753.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,772.75 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,597.60 तक आया।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और TCS सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा NTPC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.71 फीसदी तक चढ़े।
वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, कोटक बैंक, HUL, ITC और भारती एयरटेल सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फाइनैंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.18 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नुकसान में रहे।
Also read: सार्वजनिक निवेश में बढ़ोतरी से होगी 68.5 करोड़ डॉलर की पैसिव खरीद
इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 106.62 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 66,160.20 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 13.85 अंक यानी 0.07 फीसदी गिरकर 19,646.05 अंक पर बंद हुआ था।