facebookmetapixel
1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Closing Bell: शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट पर लगा ब्रेक, Sensex 367 अंक चढ़ा, Nifty 19,750 के पार

NTPC, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और TCS सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे।

Last Updated- July 31, 2023 | 4:09 PM IST
Stock Market Holiday
BS

वैश्विक बाजारों (global market) से मिले पॉजिटिव रुझानों और इंट्रा-डे ट्रेड में शुरुआती गिरावट के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को घरेलू शेयर बाजार करीब 367 अंकों की छलांग के साथ हरे निशान पर बंद हुए। मेटल और IT शेयरों में तेजी के दम पर घरेलू बाजार सोमवार के इंट्रा-डे ट्रेड में आई शुरुआती गिरावट से उबर गए। आज के कारोबार में फ्रंटलाइन सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 367.47 अंक मजबूत हुआ। निफ्टी (Nifty) में भी 108 अंकों की बढ़त दर्ज की गई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 367.47 अंक यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 66,527.67 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,598.42 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,998.90 तक आया।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने भी 107.75 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त दर्ज की। निफ्टी दिन के अंत में 19,753.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,772.75 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,597.60 तक आया।

NTPC का शेयर करीब 4 फीसदी तक चढ़ा

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 23 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। NTPC, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील और TCS सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा NTPC के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 3.71 फीसदी तक चढ़े।

Also read: Adani Green Energy Q1 Results: जून तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़ा नेट मुनाफा, सोलर-विंड पोर्टफोलियो में आई मजबूती

इन शेयरों में आई गिरावट

वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में केवल 7 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। बजाज फाइनैंस, कोटक बैंक, HUL, ITC और भारती एयरटेल सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान बजाज फाइनैंस के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.18 फीसदी तक गिर गए। इसके अलावा एशियन पेंट्स और नेस्ले इंडिया के शेयर भी नुकसान में रहे।

Also read: सार्वजनिक निवेश में बढ़ोतरी से होगी 68.5 करोड़ डॉलर की पैसिव खरीद

दो दिन की गिरावट से उबरे बाजार

इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए थे। BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के अंत में 106.62 अंक यानी 0.16 फीसदी गिरकर 66,160.20 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का सूचकांक निफ्टी भी 13.85 अंक यानी 0.07 फीसदी गिरकर 19,646.05 अंक पर बंद हुआ था।

First Published - July 31, 2023 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट