कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को साल 2025 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) और पहले छह महीनों (जनवरी-जून) के नतीजे जारी किए। कंपनी जनवरी से दिसंबर के बीच का कैलेंडर ईयर फॉलो करती है। दूसरी तिमाही (Q2 CY25) में कैस्ट्रॉल इंडिया की कुल कमाई ₹1,497 करोड़ रही, जो पिछले साल इसी तिमाही की ₹1,398 करोड़ की तुलना में 7% ज्यादा है। मुनाफा (PAT) 5.1% बढ़कर ₹244 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹232.2 करोड़ था। वहीं, EBITDA (कमाई से पहले का मुनाफा) 8.1% बढ़कर ₹349.2 करोड़ पहुंच गया, जबकि पिछली बार यह ₹322.7 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी थोड़ा सुधरकर 23.1% से बढ़कर 23.3% हो गया।
यह भी पढ़ें: Breakout Stocks: ₹1,050 से ₹3,185 तक के टारगेट! SBI Life समेत इन 3 तगड़े शेयरों में दिखा दमदार ब्रेकआउट
कैस्ट्रॉल इंडिया ने साल 2025 के लिए ₹3.50 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड उन शेयरधारकों को मिलेगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को रजिस्टर में दर्ज होगा। डिविडेंड का भुगतान 3 सितंबर 2025 (बुधवार) से पहले कर दिया जाएगा।
कैस्ट्रॉल इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर केदार लेले ने कहा, “दूसरी तिमाही में हमारा कामकाज ठीक रहा और हमने पहली तिमाही की रफ्तार को बनाए रखा। गांवों में हमारा कारोबार बढ़ रहा है, इंडस्ट्रियल बिजनेस में नए ग्राहक जुड़ रहे हैं और बड़ी गाड़ियों और मशीनों की कंपनियों (OEMs) के साथ हमारा साथ और मजबूत हो रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “हमें भविष्य को लेकर उम्मीद है। इंडस्ट्रियल बिजनेस हमारे लिए लंबे समय में बढ़त का बड़ा मौका है। गांवों में जो हमारी योजना है, वो भी अच्छी चल रही है और हम इसे और बेहतर बनाएंगे।”
कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है जो गाड़ियों और इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाला लुब्रिकेंट (तेल) बनाती है। यह कंपनी कैस्ट्रॉल लिमिटेड UK की पार्ट है और भारत के लुब्रिकेंट बाजार में इसकी मजबूत पहचान है।