बाजार

80% गिर चुका Bank Stock! खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानें ब्रोकरेज की राय और तकनीकी विश्लेषण

साल 2024 की शुरुआत से अब तक बंधन बैंक का शेयर 19% गिर चुका है, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में केवल 3% की गिरावट आई है।

Published by
रेक्स कैनो   
Last Updated- February 18, 2025 | 5:02 PM IST

बंधन बैंक के निवेशकों के लिए बीते कुछ साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। 2019 में जिसने भी इस शेयर में पैसा लगाया था, वह अब तक 80% तक नुकसान झेल चुका है। अक्टूबर 2019 में यह शेयर 628 रुपये के शिखर पर था, लेकिन आज यह फिसलकर सिर्फ 128.15 रुपये पर आ गया है। बीते साढ़े पांच सालों में यह स्टॉक लगातार कमजोर रहा है और अब भी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही।

कमजोरी की कहानी जारी

साल 2024 की शुरुआत से अब तक बंधन बैंक का शेयर 19% गिर चुका है, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में केवल 3% की गिरावट आई है। ताजा नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का मुनाफा 41.8% घटकर 426.49 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 732.72 करोड़ रुपये था।

हां, कुल आय जरूर 26.2% बढ़कर 6,574.58 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन मुनाफे में भारी गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 12% बढ़कर 2,830 करोड़ रुपये हुई, लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 7.2% से घटकर 6.9% रह गया।

ब्रोकरेज फर्मों की चेतावनी

बंधन बैंक के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज हाउस भी सतर्क हो गए हैं। मोतीलाल ओसवाल ने बैंक की कमाई का अनुमान घटा दिया है—FY25 के लिए 10.3% और FY26 व FY27 के लिए क्रमशः 8.5% और 7.1% कम कर दिया। वहीं, नुवामा ने इसे ‘Avoid’ की रेटिंग दी है, क्योंकि बैंक को डिपॉजिट ग्रोथ में दिक्कतें आ रही हैं।

तकनीकी चार्ट क्या कहता है?

बंधन बैंक

मौजूदा कीमत: 128.5 रुपये

अपसाइड पोटेंशियल: 28.4%

डाउनसाइड रिस्क: 15.2%

सपोर्ट लेवल: 125 रुपये; 120.80 रुपये

रेजिस्टेंस लेवल: 132.80 रुपये; 137 रुपये; 146 रुपये

अगर चार्ट की मानें तो बंधन बैंक का शेयर अभी दबाव में बना रहेगा, जब तक यह ₹132.80 के नीचे ट्रेड करता है। गिरावट जारी रही तो ₹125 का पहला सपोर्ट है, जिसके टूटने पर यह ₹120.80 और ₹109 तक जा सकता है। लेकिन अगर शेयर ₹137 के ऊपर निकल जाए, तो ₹146 और ₹165 तक का रैली देखने को मिल सकती है।

(चार्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)

First Published : February 18, 2025 | 4:54 PM IST