facebookmetapixel
निवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजह

80% गिर चुका Bank Stock! खरीदें, बेचें या होल्ड करें? जानें ब्रोकरेज की राय और तकनीकी विश्लेषण

साल 2024 की शुरुआत से अब तक बंधन बैंक का शेयर 19% गिर चुका है, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में केवल 3% की गिरावट आई है।

Last Updated- February 18, 2025 | 5:02 PM IST
Banking Stock

बंधन बैंक के निवेशकों के लिए बीते कुछ साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। 2019 में जिसने भी इस शेयर में पैसा लगाया था, वह अब तक 80% तक नुकसान झेल चुका है। अक्टूबर 2019 में यह शेयर 628 रुपये के शिखर पर था, लेकिन आज यह फिसलकर सिर्फ 128.15 रुपये पर आ गया है। बीते साढ़े पांच सालों में यह स्टॉक लगातार कमजोर रहा है और अब भी गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही।

कमजोरी की कहानी जारी

साल 2024 की शुरुआत से अब तक बंधन बैंक का शेयर 19% गिर चुका है, जबकि सेंसेक्स और निफ्टी में केवल 3% की गिरावट आई है। ताजा नतीजों की बात करें तो दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक का मुनाफा 41.8% घटकर 426.49 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल 732.72 करोड़ रुपये था।

हां, कुल आय जरूर 26.2% बढ़कर 6,574.58 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन मुनाफे में भारी गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ा दी है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 12% बढ़कर 2,830 करोड़ रुपये हुई, लेकिन नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 7.2% से घटकर 6.9% रह गया।

ब्रोकरेज फर्मों की चेतावनी

बंधन बैंक के नतीजे आने के बाद ब्रोकरेज हाउस भी सतर्क हो गए हैं। मोतीलाल ओसवाल ने बैंक की कमाई का अनुमान घटा दिया है—FY25 के लिए 10.3% और FY26 व FY27 के लिए क्रमशः 8.5% और 7.1% कम कर दिया। वहीं, नुवामा ने इसे ‘Avoid’ की रेटिंग दी है, क्योंकि बैंक को डिपॉजिट ग्रोथ में दिक्कतें आ रही हैं।

तकनीकी चार्ट क्या कहता है?

बंधन बैंक

मौजूदा कीमत: 128.5 रुपये

अपसाइड पोटेंशियल: 28.4%

डाउनसाइड रिस्क: 15.2%

सपोर्ट लेवल: 125 रुपये; 120.80 रुपये

रेजिस्टेंस लेवल: 132.80 रुपये; 137 रुपये; 146 रुपये

अगर चार्ट की मानें तो बंधन बैंक का शेयर अभी दबाव में बना रहेगा, जब तक यह ₹132.80 के नीचे ट्रेड करता है। गिरावट जारी रही तो ₹125 का पहला सपोर्ट है, जिसके टूटने पर यह ₹120.80 और ₹109 तक जा सकता है। लेकिन अगर शेयर ₹137 के ऊपर निकल जाए, तो ₹146 और ₹165 तक का रैली देखने को मिल सकती है।

(चार्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें)

First Published - February 18, 2025 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट