Railway Stocks to Focus on Budget Day: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी) को अपना आठवां बजट पेश करेंगी। यह मोदी 3.0 सरकार का दूसरा आम बजट है। निवेशकों की नजर आज के ट्रेडिंग सेशन में बजट 2025 के प्रस्तावों पर टिकी रहेगी। बजट पेश होने से पहले घरेलू शेयर बाजार बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी50 शनिवार (1 फरवरी) को स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में ओपन हुए।
इस बीच, आईआरएफसी लिमिटेड, आरवीएनएल लिमिटेड, इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, रेलटेल लिमिटेड और आईआरसीटीसी लिमिटेड और टीटागढ़ रेल लिमिटेड जैसे सरकारी और प्राइवेट रेलवे स्टॉक्स शनिवार को बीएसई पर इंट्रा-डे में 4% तक बढ़ गए। बजट में रेलवे को लेकर बड़े ऐलानों की उम्मीदों के चलते इन शेयरों में तेजी आई है। इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में शुक्रवार को इन शेयरों में 9% तक का उछाल आया था।
आईआरएफसी (IRFC) के शेयर 2% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आरवीएनएल (RVNL) और रेलटेल (RailTel) के शेयर 4% चल रहे हैं। जबकि टीटागढ़ रेल के शेयर 5% से अधिक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।
बता दें कि केंद्रीय बजट में सरकार की तरफ से सड़क, रेलवे, हवाई अड्डों और अर्बन इंफ़्रा ढांचे जैसे प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स पर जोर दिए जाने की उम्मीद है। यदि रेलवे के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर (Capital Expenditure) में वृद्धि की घोषणा होती है, तो इससे पूरे सेक्टर्स को फायदा होगा।