Blue Jet IPO Listing: दवाओं का कच्चा माल बनाने वाली कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर की आज शेयर बाजार में सुस्त एंट्री हुई। BSE पर आज इसकी 346 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि लिस्टिंग के समय इस आईपीओ में निवेशक करने वाले निवेशकों को केवल 3.76 फीसदी का ही लिस्टिंग गेन मिला। लेकिन लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों को पंख लग गए। शेयर उछलकर 392.50 रुपये पर पहुंच गया है यानी कि इस लिहाज से अब आईपीओ निवेशक 13.44 फीसदी के मुनाफे में हैं।
बता दें, Blue Jet Healthcare IPO 7 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था और इसके तहत 346 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए।
Blue Jet Healthcare IPO की डिटेल्स
कंपनी का 840.27 करोड़ रुपये का आईपीओ 25-27 अक्टूबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। ओवरऑल यह आईपीओ 7.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों का हिस्सा 2.24 गुना भरा था।
ये भी पढ़ें- IPO Market Review: अक्टूबर में कैसा रहा आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन
ब्लू जेट हेल्थकेयर दवाओं का कच्चा माल बनाती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में इसका शुद्ध मुनाफा गिरा है। सालाना आधार पर मुनाफा 181.59 करोड़ रुपये से गिरकर 160.03 करोड़ रुपये पर आ गया। वहीं इस वित्त वर्ष यानी 2024 की पहली तिमाही अप्रैल-जून 2023 में इसे 44.12 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।