आपका पैसा

IPO Market Review: अक्टूबर में कैसा रहा आईपीओ मार्केट का प्रदर्शन

अक्टूबर में जो 6 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए उनमें से सिर्फ आईआरएम एनर्जी और अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- November 01, 2023 | 7:40 PM IST

शेयर बाजार में जारी उठापटक के बावजूद घरेलू कंपनियां प्राइमरी मार्केट से पूंजी जुटाने को लेकर उत्साहित हैं। बीते महीने यानी अक्टूबर में कुल 30 आईपीओ सेकेंडरी मार्केट में लिस्ट हुए। जिनमें 24 एसएमई (SME) आईपीओ जबकि 6 मेनबोर्ड (Main board) आईपीओ थे। इन सभी 30 आईपीओ में सिर्फ 9 आईपीओ फिलहाल अपने इश्यू प्राइस से नीचे चल रहे हैं। इश्यू प्राइस से नीचे चलने वाले 7 एसएमई आईपीओ जबकि 2 मेनबोर्ड आईपीओ हैं ।

ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) के लिहाज से भी अक्टूबर का महीना बेहतर रहा जिससे इक्विटी बाजारों में ताजा उतार-चढ़ाव के बावजूद प्राइमरी मार्केट में उत्साह का पता चलता है।

अक्टूबर में 17 कंपनियों ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस  पेश किए। इस तरह से देखें तो पिछली तिमाही यानी अगस्त-अक्टूबर 2023 के दौरान जुलाई-सितंबर 2021 के बाद सबसे ज्यादा ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रोस्पेक्टस पेश किए गए।

NPS: रिटायरमेंट के बाद अब आप SLW के जरिए किस्तों में निकाल सकते हैं मैच्योरिटी की राशि

इस साल अगस्त और सितंबर में 13 और 19 डीआरएचपी पेश किए गए थे। अक्टूबर में जिन कंपनियों ने अपने डीआरएचपी पेश किए, उनमें कैपिटल स्मॉल फाइनैंस बैंक, पॉपुलर व्हीकल्स ऐंड सर्विसेज और आईनॉक्स इंडिया शामिल हैं।

मेनबोर्ड आईपीओ का प्रदर्शन

अक्टूबर में जो 6 मेनबोर्ड आईपीओ लिस्ट हुए उनमें से सिर्फ आईआरएम एनर्जी (IRM Energy) और अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड (Updater Services Limited) के आईपीओ में फिलहाल गिरावट देखने को मिल रही है। आईआरएम एनर्जी के शेयर 505 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी 6.41 फीसदी गिरकर 475.65 पर ट्रेड कर रहे हैं। लिस्टिंग के दिन यानी 26 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 6.35 फीसदी टूटकर 472.95 पर बंद हुए थे।

Silver Price Outlook : अक्टूबर में चांदी 10 फीसदी से ज्यादा चमकी, कीमतों में आगे और तेजी के आसार

अपडेटर सर्विसेज लिमिटेड के शेयर भी 300 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले अभी 13.85 फीसदी गिरकर 258.45 पर ट्रेड कर रहे हैं। लिस्टिंग के दिन यानी 4 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 5.38 फीसदी टूटकर 283.85 पर बंद हुए थे। बाकी 4 में तेजी है।

परफॉर्मेंस (इश्यू प्राइस के मुकाबले – 31 अक्टूबर  2023 तक)

IRM Energy Limited (Oct 26): -6.41%

Plaza Wires Limited (Oct 12): +178.78%

Valiant Laboratories Limited (Oct 6): +39.25%

Updater Services Limited (Oct 4): -13.85%

Manoj Vaibhav Gems ‘N’ Jewellers Limited (Oct 3): +19.26%

JSW Infrastructure Limited (Oct 3): +42.65%

एसएमई (SME) आईपीओ का प्रदर्शन

एसएमई आईपीओ में तेजी

अक्टूबर में लिस्ट हुए आईपीओ में सबसे ज्यादा तेजी गोयल साल्ट लिमिटेड (Goyal Salt Limited) के शेयरों में है। इश्यू प्राइस के मुकाबले इस कंपनी के शेयर फिलहाल 347.76 फीसदी से ज्यादा ऊपर चल रहे हैं। गोयल सॉल्ट के शेयर 11 अक्टूबर यानी लिस्टिंग के दिन 38 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 258.16 फीसदी चढ़कर 136.1 पर बंद हुए थे।

परफॉर्मेंस (इश्यू प्राइस के मुकाबले – 31 अक्टूबर 2023 तक)

Rajgor Castor Derivatives Limited (Oct 31): +22.20%

WomanCart Limited (Oct 27): +49.94%

Arvind and Company Shipping Agencies Limited (Oct 25): +52.78%

Sharp Chucks And Machines Limited (Oct 12): +27.93%

Karnika Industries Limited (Oct 12): +3.22%

Sunita Tools Limited (Oct 11): +1.97%

Goyal Salt Limited (Oct 11): +347.76%

Canarys Automations Limited (Oct 11): +32.74%

Vishnusurya Projects and Infra Limited (Oct 10): +134.12%

Arabian Petroleum Limited (Oct 9): +11.86%

E Factor Experiences Limited (Oct 9): +115%

Vinyas Innovative Technologies Limited (Oct 6): +182.36%

Organic Recycling Systems Limited (Oct 6): +13.15%

Newjaisa Technologies Limited (Oct 5): +246.7%

Inspire Films Limited (Oct 5): +6.86%

Digikore Studios Limited (Oct 4): +64.59%

Saakshi Medtech and Panels Limited (Oct 3): +190.88%

एसएमई आईपीओ में गिरावट

अक्टूबर में लिस्ट हुए आईपीओ में सबसे ज्यादा गिरावट मंगलम एलॉय लिमिटेड के शेयरों में है। इश्यू प्राइस के मुकाबले इस कंपनी के शेयर फिलहाल 38 फीसदी नीचे चल रहे हैं। मंगलम एलॉय के शेयर 4 अक्टूबर यानी लिस्टिंग के दिन 80 रुपये के अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 5 फीसदी गिरकर 76 पर बंद हुए थे।

परफॉर्मेंस (इश्यू प्राइस के मुकाबले – 31 अक्टूबर 2023 तक)

Committed Cargo Care Limited (Oct 18): -8.31%

Plada Infotech Services Limited (Oct 13): -14.38%

Oneclick Logistics India Limited (Oct 11): -26.06%

Vivaa Tradecom Limited (Oct 12): -21.84%

City Crops Agro Limited (Oct 10): -20%

Kontor Space Limited (Oct 10): -1.34%

Mangalam Alloys Limited (Oct 4): -37.94%

बीएसई के आईपीओ परफॉर्मेंस ट्रैकर क्या कहते हैं

बीएसई के आईपीओ परफॉर्मेंस ट्रैकर के अनुसार मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट को मिलाकर इस कैलेंडर वर्ष में 31 अक्टूबर तक 86 आईपीओ (37 मेनबोर्ड और 49 एसएमई सेगमेंट में) आए हैं। 73 आईपीओ का प्रदर्शन इश्यू प्राइस की तुलना में बेहतर है। जबकि 13 आईपीओ नुकसान मेंं यानी इश्यू प्राइस से नीचे चल रहे हैं। लिस्टिंग के दिन 65 आईपीओ इश्यू प्राइस से ऊपर जबकि 21 आईपीओ इश्यू प्राइस से नीचे बंद हुए थे।

बीएसई आईपीओ इंडेक्स का प्रदर्शन

बीएसई के आईपीओ इंडेक्स (10,928.04+23.83%) में इस साल अब तक 24 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि बेंचमार्क इंडेक्स यानी बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 इस वर्ष अब तक तकरीबन 5 फीसदी बढ़े हैं।

Gold Price : अगले साल 70 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है गोल्ड

इस साल के बड़े आईपीओ का प्रदर्शन

इस वर्ष सबसे बड़ी आईपीओ लाने वाली कंपनी मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) के शेयर फिलहाल इश्यू प्राइस से 62.34 फीसदी ऊपर चल रहे हैं। लिस्टिंग के दिन ही इस कंपनी के शेयरों में 31.86 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई थी। अन्य दो बड़े आईपीओ – नेक्सस सेलेक्ट ट्रस्ट REIT और जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयर भी फिलहाल इश्यू प्राइस से क्रमश: 25 फीसदी और 43 फीसदी ऊपर चल रहे हैं।

First Published : November 1, 2023 | 12:29 PM IST