Bank of Baroda ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसकी बोर्ड मीटिंग 6 मई 2025 (मंगलवार) को मुंबई के BKC स्थित कॉर्पोरेट ऑफिस में होगी। इस मीटिंग में बैंक की चौथी तिमाही (Q4) और पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बोर्ड मीटिंग में बैंक डिविडेंड पर भी विचार करेगा।
कब आएगा रिज़ल्ट?
बैंक आमतौर पर बाज़ार बंद होने के बाद अपने रिज़ल्ट जारी करता है। पिछली तिमाही (Q3) के नतीजे 30 जनवरी 2025 को शाम करीब 4:30 बजे घोषित किए गए थे, इसलिए Q4 रिज़ल्ट भी इसी समय के आसपास आने की संभावना है। बैंक ने 2024 में अपने शेयरधारकों को ₹7.60 प्रति शेयर डिविडेंड दिया था, जबकि 2023 में यह ₹5.50 था। इस बार का डिविडेंड कितना होगा, इसका खुलासा 6 मई को हो सकता है।
बैंक का शेयर प्राइस
30 अप्रैल को कारोबार के अंत तक बैंक का शेयर बीएसई पर ₹250 पर ट्रेड कर रहा था, जो पिछले क्लोज से 1.19% नीचे था।
पिछली तिमाही का नतीजा
जनवरी 2025 में Bank of Baroda ने दिसंबर तिमाही के नतीजों में 5.6% की बढ़त के साथ ₹4,837 करोड़ का नेट प्रॉफिट दिखाया था। बैंक की कुल आय ₹34,676 करोड़ रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में ₹31,416 करोड़ थी। ब्याज से हुई कमाई ₹30,908 करोड़ रही, जबकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट ₹7,664 करोड़ रहा, जो पिछले साल की तुलना में बेहतर था।