एफएमसीजी कंपनी आईटीसी का शेयर ऐसे समय में सुस्त बना हुआ है जब उसके प्रतिस्पर्धियों और संपूर्ण बाजार ने शानदार प्रतिफल दिया है। सीएलएसए की ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि शेयर में सुस्ती शायद इसलिए भी दिख रही है, क्योंकि कंपनी अपने व्यवसाय में बदलाव के दौर से गुजर रही है।
ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि आईटीसी का एफएमसीजी व्यवसाय लाभकारी विस्तार की राह पर तेजी से बढ़ रहा है और इस व्यवसाय वर्टिकल द्वारा वित्त वर्ष 2020-24 के दौरान एबिटा सीएजीआर में करीब 31 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की जा सकती है, क्योंकि उद्योग में अनुकूल हालात, मार्जिन संबंधित सुधार और परिसंपत्ति इस्तेमाल में तेजी से कंपनी को मदद मिलने की संभावना है। सीएलएसए का कहना है कि पिछले चार वर्षों के दौरान, आईटीसी के एफएमसीजी व्यवसाय का मार्जिन 640 आधार अंक बढ़ा है और अगले कुछ वर्षों में इसमें और सुधार आने की संभावना है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके अलावा होम एवं पर्सनल केयर व्यवसाय सेगमेंट में कंपनी के नए प्रयासों और स्वच्छता संबंधित उत्पादों के लिए बढ़ती मांग से अगले कुछ साल में कंपनी को अच्छा परिणाम मिल सकता है। सीएलएसए के चिराग शाह और नितिन गुप्ता ने एक ताजा रिपोर्ट में लिखा है, ‘आईटीसी का एफएमसीजी बदलाव के दौर से गुजर रहा है और कंपनी मार्जिन वृद्घि पर ध्यान दे रही है। हमें एफएमसीजी व्यवसाय के लिए अन्य 363 आधार अंक मार्जिन वृद्घि की उम्मीद है। इससे कंपनी का एबिटा दोगुना बढ़कर करीब 27 अरब रुपये (वित्त वर्ष 2021 में 13 अरब रुपये के मुकाबले) और आरओसीई बढ़कर वित्त वर्ष 2021-24 कैलेंडर वर्ष के बीच 20 प्रतिशत हो जाने की संभावना है।’ इन विश्लेषकों ने इस शेयर को 265 रुपये के कीमत लक्ष्य के साथ ‘खरीदारी’ रेटिंग दी है। एसीई इक्विटी के आंकड़े से पता चलता है कि हालांकि शेयर बाजारों पर यह शेयर निफ्टी एफएमसीजी श्रेणी में पिछले एक साल से पीछे बना हुआ है और निफ्टी एफएमसीजी सूचकांक में 30 प्रतिशत और निफ्टी-50 में 63 प्रतिशत की तेजी के मुकाबले इसमें महज 12 प्रतिशत की वृद्घि दर्ज की गई है।
मंगलवार को यह शेयर बीएसई पर चढऩे वाले प्रमुख शेयरों में शामिल हुआ और दिन के कारोबार में इसमें 2.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को इस शेयर ने दिन के कारोबार में 214.25 रुपये की ऊंचाई को छुआ। अगले कुछ वर्षों के लिए आगामी संभावनाओं को देखते हुए सीएलएसए ने एफएमसीजी औसत (57 प्रतिशत) के मुकाबले रिकॉर्ड ऊंचे पीई डिस्काउंट के साथ शेयर मूल्यांकन को मौजूदा स्तरों पर आकर्षक बताया है।
सतर्कता जरूरी
इन सकारात्मक बदलावों के बावजूद कुछ विश्लेषक कंपनी के लिए संपूर्ण राजस्व मिश्रण में सिगरेट व्यवसाय (48 प्रतिशत) की भागीदारी को देखते हुए सतर्क भी बने हुए हैं।