सेंसेक्स 105 अंक नीचे गिरकर 14,557 अंकों पर शुरु हुआ। इस स्थिति के लिए वैश्विक बाजार से आए कमजोर संकेत और रुपये का अवमूल्यन जिम्मेदार रहा।
रुपया आज डॉलर के मुकाबले गिरकर 45.4145.45 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इन सब कारणों के चलते बाजार में कारोबार कमजोर हुआ। सेंसेक्स ने इससे पहले वाले दो सत्रों में 280 अंक गिरा। कारोबारी सत्र में सूचकांक 14,265 अंकों के सबसे निचले और 14,557 अंकों के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा। अंतत: 339 अंक गिरकर 14,339 अंकों पर बंद हुआ।
बाजार आज नकारात्मक झोन में रहा। जिन 2,713 शेयरों में आज कारोबार हुआ उनमें 1,769 गिरे, जबकि 868 चढ़े और शेष 76 अपरिवर्तित रहे। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 110 अंक नीचे गिरकर 4291 अंकों पर बंद हुआ। आज के बाजार में भारती एयरटेल के शेयर सबसे अधिक 4.4 फीसदी की गिरावट के साथ 776 अंकों पर पहुंच गया।
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर और रिलायंस के शेयर 4.1 फीसदी गिरकर क्रमश: 992 रुपये और 1,998 अंकों पर बंद हुआ। ओएनजीसी भी 3.5 फीसदी गिरकर 1,012 रुपये के स्तर पर आ गए। डीएलएफ और जयप्रकाश एसोसिएट्स दोनों के शेयरों में एक समान 3.2 फीसदी की गिरावट आई और ये 486 रुपये और 162 रुपये पर बंद हुए।
इनके अतिरिक्त महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 3 फीसदी (560 रुपये), भेल (1,665 रुपये) व एनटीपीसी (173 रुपये) के शेयरों में 2.7 फीसदी की गिरावट आई। मारुति और एचडीएफसी के शेयर 2.3 फीसदी गिरकर 679 रुपये और 2,266 रुपये पर बंद हुए।
आईसीआईसीआई बैंक और हिंडाल्को के शेयर एक समान दो फीसदी गिरकर 687 रुपये और 122 रुपये पर बंद हुए। इनके अतिरिक्त एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टीसीएस और आईटीसी भी गिरे। इनसे उलट आज टाटा मोटर्स के शेयर 1.3 फीसदी चढ़कर 424 रुपये पर पहुंच गए , रैनबैक्सी के शेयर 0.3 फीसदी चढ़कर 459 रुपये पर बंद हुआ।
वैल्यु चार्ट में 478.91 करोड़ रुपये के टर्न ओवर के साथ रिलायंस सबसे ऊपर रहा। वॉल्युम चॉर्ट में आईएफसीआई 1.52 करोड़ शेयर के साथ सबसे अव्वल रहा। इसके बाद टाटा टेलीसर्विस (एक करोड़ शेयर), रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (86.99 लाख शेयर), एस्ट्रल कोक (67.31 लाख शेयर) और रिलायंस पेट्रो(67.2 लाख शेयर) रहे।