डिफेंस सेक्टर की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का शेयर बुधवार, 10 सितंबर 2025 को 3.44% बढ़कर इंट्राडे हाई ₹386.75 तक पहुंच गया। दोपहर 02:25 बजे तक शेयर ₹385.65 स्तर पर ट्रेड कर रहा था। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 0.28% ऊपर 81,329 पर ट्रेड कर रहा था।
BEL के शेयर में तेजी इसलिए आई क्योंकि कंपनी ने घोषणा की है कि वह ₹0.90 प्रति शेयर (90%) का फाइनल डिविडेंड 23 सितंबर 2025 को शेयरधारकों को देगी। यह डिविडेंड हाल ही में 28 अगस्त 2025 को हुई 71वीं AGM में मंजूर हुआ था।
इसके अलावा, सितंबर की शुरुआत में कंपनी ने बताया था कि उसे ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। इनमें डेटा सेंटर, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, सीकर्स, जैमर्स, सिमुलेटर्स, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, अपग्रेड्स, स्पेयर्स और सर्विसेज जैसे ऑर्डर शामिल हैं।
1954 में स्थापित BEL एक नवरत्न पब्लिक सेक्टर की कंपनी है जो डिफेंस मिनिस्ट्री के अंतर्गत आती है। यह कंपनी भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना को मॉडर्न उपकरण जैसे रडार, फायर कंट्रोल सिस्टम, मिसाइल के पार्ट्स, कम्युनिकेशन नेटवर्क और इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सिस्टम उपलब्ध कराती है। डिफेंस सेक्टर के अलावा BEL स्मार्ट सिटी, होमलैंड सिक्योरिटी, ई-गवर्नेंस और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भी काम करती है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, सोलर सॉल्यूशंस और एडवांस सर्विलांस सिस्टम भी बनाती है। BEL के प्रोडक्ट सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका और पश्चिम एशिया के देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते हैं।