शेयर बाजार के लिए यह लगातार दूसरा बेहतरीन दिन रहा। बैंकिंग, रियलिटी में जबरदस्त तेजी रही। इनके अलावा कैपिटल गुड्स, तेल, पावर और एफएमसीजी के शेयर भी खासी तेजी लेकर बंद हुए।
सेंसेक्स इस हफ्ते के निचले स्तरों से करीब 1100 अंक ऊपर बंद हुआ है जबकि निफ्टी 300 अंक ऊपर। सुबह सेंसेक्स 123 अंकों के गैपअप के साथ 13,235 अंकों पर खुला लेकिन मुनाफावसूली के चलते थोड़ी ही देर में यह नीचे आ गया।
लेकिन फिर एक बार यह पलटा और दिन भर तेजी के मूड में ही बना रहा और कारोबार खत्म होने पर यह कुल 523 अंक उछल कर 13,635 अंकों पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 145 अंकों की मजबूती लेकर 4092 अंकों पर रहा। सबसे ज्यादा तेजी बैंकिंग और रियलिटी सेक्टरों में रही जो क्रमश: 8 और 5.5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुए। इसके अलावा तेल और गैस सेक्टर के शेयर 4.3 फीसदी चढ़ गए। इस हफ्ते की बात करें तो सेंसेक्स कुल 1.3 फीसदी और निफ्टी 1.2 फीसदी मजबूत हुआ है।
सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक 12 फीसदी की छलांग लगाकर 618 रुपए पर जा पहुंचा जबकि एचडीएफसी 9.5 फीसदी चढ़कर 2068 पर आ गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक 8 फीसदी उछलकर 1034 पर और स्टेट बैंक 6 फीसदी की मजबूती के साथ 1300 रुपए पर बंद हुआ। जयप्रकाश एसोसिएट्स 7.7 फीसदी चढ़कर 161 पर, डीएलएफ 7 फीसदी तेज होकर 457 पर और रिलायंस इंफ्रा. 6 फीसदी की तेजी लेकर 856 रुपए पर बंद हुआ।
इनके अलावा भारती, बीएचईएल, आईटीसी, एनटीपीसी,रिलायंस, ओएनजीसी, एल ऐंड टी, रिलायंस कम्यु., मारुति, टाटा मोटर्स, टीसीएस और हिंडाल्को भी 2 से 7 फीसदी तक की तेजी लेकर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों को देखें तो सत्यम 7.5 फीसदी फिसलकर 383 पर, विप्रो 3.8 फीसदी गिरकर 366 पर और इन्फोसिस 2.2 फीसदी की कमजोरी लेकर 1548 रुपए पर रहा। रैनबैक्सी भी 3.3 फीसदी गिरा और टाटा स्टील 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 593 रुपए पर बंद हुआ।
टर्नओवर की बात करें तो रिलायंस कैपिटल में सबसे ज्यादा 323.70 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। इसके बाद रिलायंस में 291.50 करोड़, रिलायंस पेट्रो. में 193 करोड़, आईसीआईसीआई में 185 करोड़ और सत्यम में 177.70 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ।