बाजार आज 274 अंकों की गिरावट के साथ 13,721 अंकों पर खुला। हालांकि बाजार ने सुबह के सत्र में भरपाई का प्रयास किया, लेकिन वह 13,978 के स्तर पर ही पहुंच पाया।
बाद में बैंकिंग, रियाल्टी और तकनीकी के शेयरों में हुई जमकर बिकवाली से सेंसेक्स गिरकर 13,543 के सबसे निचले स्तर तक पहुंच गया। अंतत: बाजार 425 अंकों की गिरावट के साथ 13,570 पर बंद हुआ। उधर नेशनल शेयर बाजार (एनएसई) का निफ्टी 96 अंक गिरकर 4127 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई आईटी सूचकांक 5 फीसदी कमजोर होकर 3,455 हो गया, जबकि रियालटी के शेयर 4.7 फीसदी और बैंकेक्स 4.2 फीसदी गिरकर क्रमश: 3,903 और 6,804 पर बंद हुआ। आज बाजार में कुल 2,652 शेयरों पर कारोबार हुआ। इसमें 1,852 गिरे जबकि 760 चढ़े और शेष अपरिवर्तित रहे।
रैनबैक्सी का शेयर 11 फीसदी गिरकर 309 रुपये पर बंद हुआ जबकि डीएलएफ (395 रुपये) का शेयर 6 फीसदी गिरा। सत्यम (332 रुपये), टीसीएस (721 रुपये) और विप्रो (390 रुपये) के भी शेयर 6-6 फीसदी कमजोर हुए। एचडीएफसी (2,198 रुपये), आईसीआईसीआई बैंक (600 रुपये) और जयप्रकाश ऐसोसिएट्स (123 रुपये) के शेयर एक समान 5.5 फीसदी टूटे। इसी तरह इंफोसिस (1,543 रुपये), टाटा मोटर्स (394 रुपये) के शेयर 5-5 फीसदी, एचडीएफसी बैंक (1,238 रुपये)और टाटा स्टील (471 रुपये)के शेयर एक समान 4.5 फीसदी गिरे।
एसबीआई का शेयर 4 फीसदी गिरकर 1,503 रुपये हो गया, जबकि भेल (1,626 रुपये) 3.4 रुपये कमजोर हुआ। इनके बाद ग्रेसिम (1,891 रुपये) और मारुति (701 रुपये) का शेयर 2.5 फीसदी टूटा।
वैल्यू चार्ट में 396 करोड़ रुपये के टर्नओवर के साथ रिलायंस अव्वल रहा। इसके बाद रिलायंस कैपिटल (278 करोड़ रुपये), सेसा गोवा (239.40 करोड़ रुपये), एसबीआई (136.40 करोड़ रुपये) और रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (135.40 करोड़ रुपये) का स्थान रहा।
वॉल्युम चार्ट में 1.87 करोड़ शेयर के टर्नओवर के साथ सेसा गोवा सबसे ऊपर रहा। इसके बाद रिलायंस नेचुरल रिसोर्सेज (1.68 करोड़ शेयर), अपोलो टायर्स (74.33 लाख शेयर), आईएफसीआई (67 लाख शेयर) और काल्स रिफाइनरी (62.67 लाख शेयर) रहे।